युवराज सिंह की अचानक खुली किस्मत, IPL 2024 में इस टीम के बनेंगे हेड कोच, मिला 10 करोड़ से ज्यादा का ऑफर

Published - 22 Jul 2023, 10:03 AM

Yuvraj Singh got offer of crores to become head coach of Punjab Kings in ipl

पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने साल 2007 और 2011 विश्व कप में अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद का जौहर भी दिखाया था. हालांकि अप वह क्रिकेट की दुनिया से दूर हो चुके हैं. कभी सिक्सर किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाला ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में एक टीम का हेड कोच बन सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऑफर पेश किया है.

इस टीम ने यूवी को दिया बड़ा ऑफर

Yuvraj Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिति ज़िंटा ने साल 2024 के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हेड कोच बनने की पेशकश की है. प्रिति ज़िंटा ने हेड कोच के बनने के लिए उन्हें करोड़ो रुपये का ऑफर भी दिया था. लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने विदेशी लीग में खेलने का हवाला देते हुए हेड कोच बनने के ऑफर को ठुकरा दिया. युवराज सिंह ने लीजेंड्स लीग में खेलने की बात करते हुए इस ऑफर को साफ मना कर चुके हैं. अब वह लीजेंड्स लीग में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिसमें दुनिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

कैसा रहा था पंजाब किंग्स का आईपीएल सफर

PBKS

साल 2023 की बात करें तो पंजाब किंग्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हेड कोच ट्रेवर बेलिस की निगरानी में पंजाब किंग्स प्ले ऑफ की रेस में पिछड़ गई थी. पंजाब किंग्स का आईपीएल 2023 का सफर 6 जीत और 8 हार के साथ खत्म हुआ था. टीम ने टोटल 12 अंक अपने नाम किए थे. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीज़न के लिए पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट क्या बड़ा बदलाव करता है.

Yuvraj Singh का करियर

Yuvraj Singh

वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया. उन्होंने अपने करियर में 132 आईपीएल मैच खेलते हुए 24.77 की औसत के साथ 2750 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 36 विकेट भी अपने नमा किया है. वहीं भारतीय टीम के लिए खेलते हुए युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच में 1900 रन और 9 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 304 वनडे मैच में उन्होंने 8701 रन और 111 विकेट झटके हैं. वहीं टी-20 के 58 मैच में उन्होंने 1177 रन बनाने के साथ 28 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

yuvraj singh ipl preity zinta INDIAN PREMIER LEAGUE PBKS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.