युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) अब राजनीतिक दुनिया में कदम रखने जा रहे है। क्रिकेट और एक्टिंग के बाद उनकी दिलचस्पी पॉलिटिक्स में बढ़ गई है। इस बारे में खुद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने फैंस को खुशखबरी दी है। बीते दिन वो सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि वह गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त करने बाद राजनीति में नई पारी की शुरूआत करेंगे।
राजनीति में डेब्यू करने को तैयार हैं Yuvraj Singh के पिता
आपको बता दें कि योगराज सिंह क्रिकेट की दुनिया और फिल्मी करियर के बाद राजनीति में आने जा रहे हैं। उन्होंने अपने ऐलान में कहा कि वह अपने गुरु की आज्ञा का पालन कर रहे हैं. बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंथ और पंजाब की सेवा करना उनका कर्तव्य है, जिसे वह मन लगाकर निभाएंगे। हालांकि इस मौके पर उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्हें किस राजनीतिक दल से चुनाव लड़ना है।
योगराज सिंह ने राजनीति में शुरूआत से पहले दिया बड़ा बयान
योगराज सिंह ने कहा कि मैंने बाबा बलबीर सिंह चमकौर साहिब वाले को अपना माता-पिता स्वीकार किया है। उन्होंने मुझे नाम जपने की माला भेंट की है। उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर अब मेरा जीवन पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट का भी काफी शौक था लेकिन किन्हीं कारणों से आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन उनकी ख्वाहिश थी कि उनका बेटा युवराज सिंह मेरा नाम क्रिकेट में रोशन करे। श्री गुरु नानक देव जी की अपार कृपा और बाबा दीप सिंह के आशीर्वाद से लड़के ने देश और विदेश में नाम रोशन किया।
योगराज सिंह युवाओं को सिखाते है क्रिकेट के गुण
गौरतलब है कि अभिनय के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से योगराज सिंह एक क्रिकेट खिलाड़ी (पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी) भी रहे हैं। उन्होंने एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। हालांकि अब युवाओं को क्रिकेट गुण सिखाते है। बेटा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अलावा वो अर्जुन तेंदुलकर समेत कई युवा खिलाड़ियों ने उनसे क्रिकेट के गुण सीखे हैं।
इसके अलावा बताते चले कि योगराज लुधियाना जिले के कनेच गांव के रहने वाले हैं। एक अभिनेता के रूप में उन्होंने सिंह इज ब्लिंग, भाग मिल्खा भाग जैसी प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों में बड़ी भूमिका निभाई है। इनके अलावा जंगनामा, डाकू, सरदार एंड संस, मौजन ही मौजान और चंबे दी बूटी जैसी उनकी कई फिल्में निकट भविष्य में रिलीज होने वाली हैं। क्रिकेट और फिल्मों के बाद योगराज का राजनीति में क्या भविष्य है, यह तो वक्त ही तय करेगा।
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने संन्यास से लिया यू-टर्न! वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर खेलते आएंगे नजर