Yuvraj Singh: विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ज़ोरों शोरों के साथ चल रहा है, अब तक कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कई टीमों का निराशजनक प्रदर्शन रहा. शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में भारत का नाम भी है, जिसने अभी तक अपने दोनों मैचों को जीता है. विश्व कप हो रहा है तो ऐसे में पूर्व खिलाड़ियों की बयानबाज़ी भी चर्चा में हैं.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने भी टीम इंडिया को लेकर अपनी भविष्यवाणी दी है. उन्होंने अपने बयान में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को विश्व कप 2023 में गेम चेंजर माना है.
इस खिलाड़ी को गेम चेंजर मानते हैं Yuvraj Singh
दरअसल युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने अपने बयान में कहा कि विश्व कप 2023 के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली या अन्य स्टार खिलाड़ी भारत के लिए गेम चेंजर साबित नहीं होंगे, बल्कि उन्होंने रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया का अहम हथियार बताया है. उन्होंने कहा
शुभमन गिल गेम चेंजर है, विराट और रोहित के पास अनुभव है. हार्दिक पांड्या भी टीम में है, लेकिन मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा बदलाव ला सकते हैं. मैं जडेजा का समर्थन करुंगा, क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं.
बड़े मैच में कैसा है रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन?
इस बात में कोई शक नहीं है कि रवींद्र जडेजा बड़े मैच के खिलाड़ी है, इस बात को उन्होंने बाखूबी साबित भी किया है, जब भारतीय टीम विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के साथ खेल रही थी. तब जडेजा ने ऐसे समय पर 77 रनों का योगदान दिया था, जब टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ निराश कर पवेलियन लौट चुके थे. वहीं आईपीएल 2023 फाइनल में भी जड्डू ने हाई प्रेशर मैच में अंतिम गेंद पर चौका मारकर सीएसके को खिताब जीताया था. इस लिहाज़ से जडेजा बड़े मैच के खिलाड़ी भी हैं.
ऐसा है रवींद्र जडेजा का करियर
भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 67 टेस्ट मैच में 2804 रन बनाने के साथ-साथ 275 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 188 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 32.14 की औसत के साथ2636 रन बनाए हैं और 207 विकेट भी लिया है. 64 टी-20 मैच में उन्होंने 457 रनों के साथ 51 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया से हारा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड कप 2023 से हो जाएगी छुट्टी, बोरिया-बिस्तर करना पड़ेगा पैक