गुजरात टाइटंस नहीं, इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनेंगे युवराज सिंह, 17 साल के ट्रॉफी के सूखे को करेंगे खत्म

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
गुजरात टाइटंस नहीं, इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनेंगे Yuvraj Singh, टीम के ट्रॉफी के सूखे को करेंगे खत्म

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर वापसी हो सकती है। छह साल के बाद वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक युवी बतौर हेड कोच वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं। जहां कहा जा रहा था कि युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बन सकते हैं, वहीं अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह (Yuvraj Singh) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर कमबैक करेंगे।

6 साल बाद होगी Yuvraj Singh की IPL में वापसी!

  • आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी है. बीसीसीआई की फ्रांचाइजियों के मालिकों के साथ एक बैठक होने वाली है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हालांकि, इससे पहले सभी फ्रांचाइजियां अपनी टीमों में फेरबदेल कर रही हैं.
  • इसी बीच खबर आ रही पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की भी आईपीएल में वापसी हो सकती है। आईपीएल 2025 में वह हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
  • हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में अटकलें लगाई का जा रही है कि वह अपने पुरानी फ्रेंचाइजी के जरिए आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।

Yuvraj Singh करेंगे टीम के ट्रॉफी के सूखे को खत्म!

  • दरअसल, कहा जा रहा था कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गुजरात टाइटंस के हेड कोच के रूप में काम कर सकते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स भी नए हेड कोच की तलाश में है।
  • लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि पंजाब किंग्स अपने पूर्व कप्तान युवराज सिंह को बतौर हेड कोच अपने साथ जोड़ सकती है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चार साल तक इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधत्व किया है।
  • इतना ही नहीं, आईपीएल 2008 में युवराज सिंह पंजाब किंग्स के कप्तान भी थी। लेकिन उस दौरान वह टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में यदि अब उनकी पीबीकेएस में वापसी होती है तो वो टीम ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकते हैं।

4 साल तक रहे हैं Yuvraj Singh टीम का हिस्सा

  • गौरतलब है कि पंजाब किंग्स आईपीएल की उन फ्रेंचाइजी में से एक है जो पिछले 17 साल से चैंपियन बनने का इंतजार कर रही है। कोई भी कप्तान टीम को ट्रॉफी नहीं दिला सका है।
  • बता दें कि क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स ट्रेवर बेलिस के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है। आईपीएल 2025 के लिए PBKs नए हेड कोच की खोज में है।
  • ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को यह जिम्मेदारी सौंपने के बारे में सोच सकती है। मालूम हो कि युवी ने पंजाब के लिए 51 मुकाबले खेलते हुए 959 रन बनाए, जबकि 27 पारियों में 14 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने अचानक उठाया बड़ा कदम, 2 करोड़ में इस देश के लिए टेस्ट और वनडे खेलने का किया फैसला

ipl indian cricket team yuvraj singh PUNJAB KINGS Gujarat Titans