Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और एमएस धोनी ने भारत के लिए कई साल तक एक साथ क्रिकेट खेला है और मेन इन ब्लू को कई यादगाग जीत भी दिलाई है. अक्सर दोनों खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद कई सारे इंटरव्यूज़ में नज़र आते हैं. हाल ही में युवराज सिंह एक इंटरव्यू का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कई खुलासा किया है. उन्होंने एमएस धोनी पर कई सारे आरोप भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने माही को एक आम दोस्त भी बता दिया.
मैं और माही क्लोज़ फ्रेंड नहीं है- Yuvraj Singh
युवराज सिंह हाल ही में रनवीर अल्लाहबादिया के शो का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने एमएस धोनी और उनसे जुड़े कई किस्से साझा किए. सिक्सर किंग के मुताबिक माही उनके क्लोज़ फ्रेंड नहीं है. उन्होंने कहा मैं और माही क्लोज़ फ्रेंड नहीं है. हम सिर्फ एक साथ क्रिकेट खेलने की वजह से दोस्त हैं. माही का लाइफस्टाइल मुझसे अलग था, मैं और माही इंडिया के लिए खेले हैं और हमने देश को पहले आगे रखा.
इन खिलाड़ियों को बताया अपना करीबी
युवराज सिंह ने इस पॉडकास्ट में बताया कि हरभजन सिंह मेरे खास दोस्त है, क्योंकि मैंने उनके साथ अंडर-16 एक साथ खेला है. इसके अलावा उन्होंने ज़हीर खान, आशीष नेहरा को अपना खास दोस्त बताया है. अपनी दोस्ती के पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि मैं इन्हें इंडिया खेलने से पहले से जानता हूं, इसलिए हमारी दोस्ती खास है. वहीं युवराज ने बताया कि वह माही से इंडिया खेलने के बाद मिले हैं.
माही का फैसला मुझे पसंद नहीं- Yuvraj Singh
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने अपनी बात-चीत में यह भी खुलासा किया कि जब माही टीम इंडिया के कप्तान थे और मैं उप-कप्तान था. तब कभी-कभी मैं धोनी के लिए हुए फैसले से खुश नहीं होता था, और कभी-कभी उन्हें मेरा लिया हुआ फैसला पसंद नहीं था. हालांकि उन्होंने एक मैच को याद करते हुए कहा कि, जब माही बांग्लादेश के खिलाफ 90 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब मैं उनके लिए रनिंग कर रहा था. इस दौरान मैं उन्हें 100 रन बनाने के लिए अधिक प्रयास कर रहा था. इसके अलावा उन्होंने भी नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेरे अर्धशतक पूरा कराने के लिए 2 गेंद रोक दी थी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया बाहर