Yuvraj Singh मना रहे 40वां जन्मदिन, क्रिकेट बिरादरी कुछ इस तरह दे रही है बधाई

Published - 12 Dec 2021, 12:17 PM

Yuvraj Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हो चुके हैं, लेकिन वह अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं युवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

Yuvraj Singh का रहा बड़ा योगदान

Yuvraj Singh announces

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इतना ही नहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके बल्ले से सिर्फ 30 गेंदों पर 70 रनों की आतिशी पारी देखने को मिली थी। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवी ने 8 पारियों में 362 रन बनाने के साथ 15 विकेट भी चटकाए थे। उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था।

Yuvraj Singh को मिली जन्मदिन की बधाई

Tagged:

team india yuvraj singh