युसुफ पठान ने लिया संन्यास, तो फैंस कुछ इस तरह दे रहे हैं चैंपियन को विदाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
युसुफ पठान

भारत के लिए टी20 विश्व कप 2007 व 2011 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया। युसुफ ने भारत के लिए 2012 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, तो वहीं इस सीजन वह घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आए।

यसुफ पठान ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज विनय कुमार ने संन्यास का ऐलान किया और उसके कुछ मिनटों बाद ही भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युसुफ पठान ने भी सभी फॉर्म ऑफ क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

2012 के बाद से युसुफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। तो वहीं ऑलराउंडर को आईपीएल 2019 के बाद ऑक्शन में खरीददार भी नहीं मिला और वह इस सीजन में घरेलू वडोदरा की टीम का हिस्सा नहीं हैं। युसुफ पठान के संन्यास के बाद ट्विटर पर फैंस के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। हजारों की संख्या में फैंस पूर्व खिलाड़ी को जिंदगी की दूसरी पारी की बधाई देते नजर आ रहे हैं।

फैंस ट्विटर पर कुछ इस तरह दे रहे विदाई

v

टीम इंडिया इरफान पठान युसुफ पठान