भारतीय क्रिकेट में आज तक एक के बाद एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। अब भारत के लिए टी20 विश्व कप 2007 व 2011 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके संन्यास की खबर से सभी हैरान रह गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये ऐलान किया है।
युसुफ पठान ने किया संन्यास का ऐलान
I thank my family, friends, fans, teams, coaches and the whole country wholeheartedly for all the support and love. #retirement pic.twitter.com/usOzxer9CE
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) February 26, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने अब अपने अंतरराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। युसुफ लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर थे और वह वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने इंतजार को खत्म किया और संन्यास ले लिया।
भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युसुफ पठान अंतरराष्ट्रीय टीम से तो लंबे वक्त से बाहर थे, लेकिन अब घरेलू टीम का भी वह हिस्सा नहीं थे। वहीं आईपीएल 2019 के बाद से वह आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे। युसुफ ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कुछ तस्वीरों, के साथ एक नोट लिखा और अपने परिवार, फैंस , कोच सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया।
युसुफ पठान के आंकडे़
38 वर्षीय युसूफ पठान ने भारत के लिए 57 एकदिवसीय और 22 टी-20 आई मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 57 वनडे मैचों की 41 पारियों में 27 की औसत के साथ 810 रन बनाए, जबकि 22 टी-20 आई मैचों में उनके बल्ले से 146.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 236 रन देखने को मिले।
एकदिवसीय फॉर्मेट में उनके खाते में 33 और टी-20 में 13 विकेट दर्ज है। बताते चलें युसुफ ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था। उसके बाद फिर उन्हें नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था। लेकिन आईपीएल 2020 के ऑक्शन में उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रह गए। युसुफ 2008 में राजस्थान, 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
दूसरी ओर वडोदरा टीम के लिए भी वह अब नहीं खेल रहे थे। बताते चलें, युसुफ पठान के भाई इरफान पठान ने 2020 के जनवरी में संन्यास का ऐलान किया था।