टीम इंडिया में नजरअंदाज युसूफ पठान की अचानक चमकी किस्मत, इस विदेशी टीम ने सीधे बनाया कप्तान!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
yusuf pathan may be captain new jersey legends in us t10 league (2)

Yusuf Pathan: युसूफ पठान (Yusuf Pathan) टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है. जिन्होंने साल 2010 में मुंबई के खिलाफ आईपीएल में 37 गेंदों में शतक ठोक डाला था. यहीं नहीं उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई बड़े मैच भी जिताए हैं. लेकिन यह सीनियर खिलाड़ी कभी टीम इंडिया कप्तान नहीं बन पाया. ऐसा नहीं था कि पठान कप्तान बनने की कूबत नहीं रखते हैं. मगर प्रबंधन की ओर से कभी उन पर भरोजा नहीं जताया गया. लेकिन विदेशी लीग में उनका कप्तान बनने का सपना पूरा होने जा रहा है.

Yusuf Pathan इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

publive-image Yusuf Pathan

 भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन आज बी मैदान पर उनका पुराना अवतार देखने को मिलता है. जिम्बाब्वे की टी-10 लीग में उन्होंने मैदान पर जमकर चौके-छक्के लगाए.

वहीं पठान को US टी-10 लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्हें न्यू जर्सी लीजेंड्स (New Jersey Legends) की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया. मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि US टी-10 मास्टर्स लीग (US T10 League) में युसूफ पठान को न्यू जर्सी लीजेंड्स कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

जिम एफ्रो T-10 लीग में पठान ने मचाया कोहराम

Yusuf Pathan

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) का जलवा कायम है. हाली में युसूफ पठान ने जिम्बाब्वे के जिम एफ्रो टी 10 लीग में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी मुजायरा पेश किया.

जिम एफ्रो टी 10 लीग में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले थे जिसके 7 पारियों में 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 212 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 15 छक्के जड़े थे. ऐसे में पठान US टी-10 लीग में घातक बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: 19 साल के अफगान बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 29 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, क्रिस गेल का 10 पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

team india Yusuf Pathan US T10 League