VIDEO: 19 साल के अफगान बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 29 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, क्रिस गेल का 10 पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

Published - 11 Aug 2023, 12:24 PM

19 साल के अफगान बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 29 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, Chris Gayle का 10 पुराना रिकॉ...

Chris Gayle: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि यहां रिकॉर्ड बनते और टूटते भी हैं. क्रिकेट में कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. इस बात को आफगानिस्तान के 19 साल के युवा क्रिकेटर आरिफ सांगर (Arif Sangar) ने सच कर दिखा दिया है.

जी हां, अगर कोई आपसे कहे की सबसे कम हे गेंदों में किस खिलाड़ी ने शतक लगाया है तो सबसे पहले नाम जहन में क्रिस गेल (Chris Gayle) आएगा. लेकिन अब 19 साल के अफगान खिलाड़ी आरिफ सांगर ने गेल को पीछे छोड़ दिया. आरिफ यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में 29 गेदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Arif Sangar ने जड़ा क्रिकेट में सबसे तेज शतक

Arif Sangar

स्विट्जरलैंड में यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (European Cricket Series) खेली जा रही है. 9 अगस्त को इस टूर्नामेंट का मुकाबला पख्तून जाल्मी और पावर सीसी (Pakhtoon Zalmi and Power CC) के बीच खेला गया. जिसमें पख्तून जाल्मी के 19 साल के बल्लेबाज आरिफ सांगर (Arif Sangar) ने इतिहास रच दिया.

आरिफ ने पावर सीसी के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में शतक जड़ डाला. जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक है. आरिफ सांगर 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेल

इस युवा खिलाड़ी ने Chris Gayle को छोड़ा पीछे

chris gayle and Arif Sangar

क्रिकेट में सबसे आक्रामक बल्लेबाज की बात की जाकी है तो वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है. जो बड़े-बड़े सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में 30 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया था.

लेकिन अब आफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर आरिफ सांगर (Arif Sangar) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में 29 गेंदों में शतक लगाकर गेल को पीछे छोड़ दिया. वह सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

पख्तून जाल्मी ने पावर सीसी को दी मात

Pakhtoon Zalmi and Power CC

इस मैच के घटना क्रम पर नजर डाले तो आरिफ सांगर (Arif Sangar) की शतकीय पारी के दम पर पख्तून जाल्मी ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर सीसी की टीम 103 रन पर ही ढेर हो गई और पख्तून जाल्मी ने यह मैच 80 रनों से जीत लिया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: “एक खिलाड़ी होने के लिए…” विराट कोहली ने सरेआम उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक! फिटनेस को लेकर कही चुभने वाली बात

Tagged:

chris gayle