यूसुफ पठान फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार, इस लीग में खेलते हुए जल्द आएंगे नजर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Yusuf Pathan-LPL

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) जल्द ही क्रिकेट प्रेमियों को मैदान पर बल्ले से दमखम मचाते हुए दिखाई देंगे. काफी वक्त से वो मैदान से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की दिग्गज टीम की तरफ से खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, अब जल्द ही वो फिर से धमाल मचाते हुए दिखाई देने वाले हैं.

यूसुफ पठान अब इस लीग में खेलते आएंगे नजर

Yusuf Pathan

दरअसल यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) फैंस को इस साल लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए दिखाई देंगे. उनके अलावा कई और ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने एलपीएल में अपना नामांकन कराया है. जानकारी के मुताबिक बीते साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने ही खिलाड़ियों को लीग में खेलने से मना कर दिया था. हालांकि, इस साल ऐसी कोई रोक नहीं लगाई गई है.

बताया जा रहा है कि इस साल बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल भी इस लीग में खेलेंगे. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान तेम्बा बावुमा भी इस लीग में हिस्सा लेंगे. कुछ वक्त पहले इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास लेने वाले मोर्ने मोर्कल भी एलपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे. आखिरी बार उन्हें बिग बैश लीग में खेलते हुे देखा गया था.

LPL में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में दिखा रहे हैं दिलचस्पी

publive-image

खबरों के मुताबिक इस लीग का प्रतिभागी बनने के लिए मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी भी तैयार हैं. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के छोटे भाई इरफान पठान बीते साल इस लीग में कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. जिस तरह के मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसके मुताबिक मिशेल मैक्लेनघन, जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर, अमेरिका के अली खान और नेपाल के संदीप लामिछाने भी दूसरे सीजन में करार करने के बारे में सोच रहे हैं.

इसके अलावा कई ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी भी इस लीग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उस्मान ख्वाजा, जेम्स फॉल्कनर पीएसएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ चुके हैं. ऐसे में बेन डंक और कैलम फर्ग्यूसन ने भी इसके लिए अपनी पंजीकरण करा दिया है. एलपीएल में वेस्टइंडीज के टी20 टीम के उप कप्तान निकोलस पूरन बड़े चेहरों में से एक होंगे.

श्रीलंका बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कही बड़ी बात

publive-image

हाल ही में इस लीग के बारे में बात करते हुए श्रीलंका बोर्ड के उपाध्यक्ष रविन विक्रमरत्ने ने बताया कि,

'बीते साल एलपीएल की सफलता ने निश्चित तौर पर कई क्रिकेट खेलने वाले देशों के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ इस लीग में खेलने की उम्मीद की है जो लीग और श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है'.

ऐसे में अगर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) इस लीग में हिस्सा लेते हैं तो उन भारतीय फैंस की भी निगाहें गड़ी होंगी.

एलपीएल में इस साल पंजीकरण कराने वाले विदेशी प्लेयर्स

publive-image

बांग्लादेश टीम से इस लिस्ट में तमीम इकबाल, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह का नाम शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, जेम्स फॉल्कनर, बेन कटिंग.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन, शेल्डन कॉटरेल, रयाद एमरिट, रवि रामपॉल, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रवि रामपॉल.

पाकिस्तान: हारिस सोहेल, वकास मकसूद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, शोएब मकसूद, शान मसूद, अनवर अली, अम्माद बट.

साउथ अफ्रीका: रिले रोसू, डेविड विसे, जॉन ट्रेवर स्मट्स, मोर्ने मोर्कल, रस्सी वान डेर डुसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, हार्डस विलजोएन, डेविड विसे.

अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, उस्मान शिनवारी, रहमतुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजाई, नवीन उल हक, कैस अहमद.

भारतीय क्रिकेट टीम उस्मान ख्वाजा यूसुफ पठान लंका प्रीमियर लीग