6,6,6,6,6,6...., बुढ़ापे में भी नहीं बदले युसूफ पठान के तेवर, बल्ले से लगाई फायर, चौको-छक्को से ठोक डाले 56 रन
भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर चुके हो. लेकिन, उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है. युसूफ पठान ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए चौको छक्को से ही 56 रनों का बारिश कर डाली...।
6,6,6,6,6,6...., बुढ़ापे में भी नहीं बदले Yusuf Pathan के तेवर, बल्ले से लगाई फायर, चौको-छक्को की बारिश कर मात्र इतनी गेंद में ठोके 56 रन Photograph: (Google Images)
Yusuf Pathan: ''शेर कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए...लेकिन, वह शिकार करना कभी नहीं भूलता है...'' यह लाइन भारतीय क्रिकेट टीम के 42 वर्षीय खिलाड़ी युसूफ पठान पर सटीक बैठती है. क्योंकि, उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन, उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है. वह आज भी जब मैदान पर उतरते हैं तो उनकी बल्लेबाजी में वही 18 साल वाली ऊर्जा नजर आती है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में में उनका जलवा देखने देखने को मिला. युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने नाबाद 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़ दी.
42 साल की उम्र में Yusuf Pathan ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
42 साल की उम्र में Yusuf Pathan ने ठोकी तूफानी फिफ्टी Photograph: (Google Image)
शनिवार से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025 (International Masters League T20, 2025) की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) इंडिन मास्टर्स (India Masters) का हिस्सा है. इस टीम के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है. बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स (India Masters vs Sri Lanka Masters) के बीच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला गया.
श्रीलंका ने ट्रॉस जीतकर इंडिया मास्टर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पारी की शुरुआत करने अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर आए. यह दोनों सलामी बल्लेबाज 26 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. जिसके बाद गुरकीरत सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन, फिनिशर के रूप में बैटिंग करने आए. युसूफ पठान ने श्रीलंका के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना किया और नाबाद 6 छक्के और 2 चौकौं की मदद से 56 रन बनाए.
International Masters League T20, 2025
भारत ने करीबी मुकाबले में श्रीलंका को 4 रन से चटाई धूल
इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स (India Masters vs Sri Lanka Masters) के बीच के बीच खेले गए पहले मैच में काफी रोमांच देखने को मिला. भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इंडिया मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में आक्रामक तेवर दिखाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. इसमें युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की ओर से बनाए गए 56 रनों का अहम योगदान रहा.
वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स ने जबरदस्त भारतीय टीम को टक्कर दी. कप्तान कुमार संगाकारा अच्छी लय में दिखे. उन्होंने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लेकिन, अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके. श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए और अंत में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.