/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/w2cF0NE3982piDCGOuuZ.jpg)
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) बीच दुबई में खेला जाएगा। यह मैच आज यानी 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चोट का शिकार हो गए हैं। उनकी चोट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
IND vs PAK मैच से पहले Virat Kohli चोटिल!
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। क्योंकि उनका बल्ला हमेशा इस टीम के खिलाफ चलता है। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के इस महामुकाबले से पहले ऐसा लग रहा है जैसे टीम इंडिया पर बदकिस्मती आ गई है। क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान की सोशल मीडिया पर वायरल एक असहज तस्वीर में नजर आए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान उनके एंकल पर आइस पैक लगा हुआ देखा गया, जिससे संभावित चोट की संभावना बढ़ गई है।
यहां देखें तस्वीर
अभ्यास के दौरान पैरों पर आइस पैक लगाए हुए देखे गए विराट
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मेगा मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने नेट्स में खूब पसीना बहाया। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 घंटे पहले नेट्स पर पहुंचे और जमकर अभ्यास किया। उन्होंने स्पिनर के खिलाफ जमकर पसीना बहाया। हालांकि, अभ्यास के दौरान जिस चीज ने प्रशंसकों और विश्लेषकों का ध्यान खींचा।
वह यह थी कि कोहली ने ट्रेनिंग के बाद अपने एंकल पर आइस पैक लगाया, जिससे ये खबर आग की तरह फैल रही है कि कोहली चोटिल हैं। हालांकि, अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन चुप्पी ने अटकलों को और हवा दे दी है।
कोहली का न होना बड़ा झटका
मेगा मैच से पहले मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए उप-कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी किसी भी चोट की चिंता पर बात करने से परहेज किया। बेशक कोहली इस समय अपनी लय में नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अगर वो बाहर होते हैं तो ये भारत के लिए बड़ा झटका साबित होगा। क्योंकि कोहली का बल्ला हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ हर परिस्थिति में लय में रहता है।
साथ ही वो वापसी करने वाले खिलाड़ी हैं जो मुश्किल वक्त में रन बना सकते हैं। इसका अंदाजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 52 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान को ये पारी आज भी याद है। क्योंकि इस मैच में पाक को लगभग जीत मिल ही गई थी।