AUSvsIND: मैन ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल ने बताया गेंदबाजी के दौरान क्या रही थी उनकी रणनीति

Published - 04 Dec 2020, 05:45 PM

खिलाड़ी

कैनबरा के स्टेडियम में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला टी 20 मैच आज खेला गया है. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 162 रन का स्कोर बनाया है. दिलचस्प बात ये रही युजवेंद्र चहल जिनका नाम प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली के द्वारा नहीं जोड़ा गया था. लेकिन अचानक चहल के मैदान पर उतरने से सब हैरान हो गए है. वही टी20 करियर शुरू करने वाले टी. नटराजन ने भी चहल का पूरा-पूरा साथ देते हुए तीन ही विकेट लिए.

युजवेंद्र चहल ने कहा

युज्वेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने अचानक गेंदबाजी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद कहा,

''मैंने बहुत से मैच खेले है. मै इस मैच में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार था, मैच के शुरू होने के 10 -15 मिनट पहले मुझे के बाद मुझे पता लगा की, मुझे मैच में गेंदबाजी की भूमिका निभानी है.ज़म्पा ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसका पीछा करना मुश्किल था. मैंने अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी की है.''

लगातार चटकाए विकेट

युज्वेंद चहल

चहल ने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किये और पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है. जीत के लिए 162 रन का पीछा करने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में एक अच्छी बात बस फिंच और शॉर्ट के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई.

लेकिन इसके बाद कंगारुओं के लिए कोई बल्लेबाज पिच पर टिककर टीम को जीत का भरोसा नहीं दे सका. मोइसेस हेनरिक्स ने भी 30 रन बनाए, लेकिन कनक्शन नियम से सब्स्टीट्यूट के रूप में आए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कंगारुओं पर बड़ा प्रहार किया.

नटराजन ने दिया पूरा साथ

युज्वेंद्रचहल

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते टी नटराजन ने टी 20 में अपनी जगह बनायीं. जहां टी नटराजन ने पिछले वनडे में शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता था. वही आज के मैच में नटराजन ने चहल के साथ जोडी बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाने में मदद की. चहल ने ओपनिंग साझेदारी तोड़ते हुए तीन विकेट हासिल कर लिए. जिसमे नटराजन का भरपूर समर्थन रहा.

Tagged:

विराट कोहली टी नटराजन यजुवेंद्र चहल