यूनिस खान (Younis Khan) के बल्लेबाजी कोच से इस्तीफा देने की खबर के बाद से लगातार क्रिकेट गलियारों में बहस जारी है. हाल ही में उन्होंने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी थी और बताया था कि उनके पद छोड़ने की वजह हसन अली से हुई बहस नहीं है. लेकिन, अब पूर्व कोच ने एक और बड़ा खुलासा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर किया है. जिसने पूरे जगत में सनसनी मचा दी है. इसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है.
पूर्व बल्लेबाजी कोच का बड़ा बयान
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कोच से पहले टीम के कप्तान रह चुके यूनिस खान (Younis Khan) की ओर से दावा किया गया है कि, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा की वजह से उनके खिलाफ साल 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत कर दी थी. उनकी खिलाफत लोगों ने कप्तानी शैली या रवैये की वजह से नहीं की थी. इस बारे में उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि,
‘‘अगर खिलाड़ियों को मुझसे किसी प्रकार की दिक्कत थी तो उन्हें मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थी. वे दावा कर रहे थे कि वो मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे. लेकिन, सिर्फ इतना चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके रवैया बदलने के लिए कहे.’’
अफरीदी ने पूर्व कोच को कप्तान के पद से की थी हटाने की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बना चुके पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि,
‘‘फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो एक सीनियर खिलाड़ी, जाहिर तौर पर अफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की. मेरा मानना है कि यह बगावत कप्तानी की उनकी महत्वकांक्षा से संबंधित था.’’
साल 2009 की बात है जब यूनिस खान (Younis Khan) को अचानक से कप्तानी के पद से हटना पड़ा था. इसके बाद मिसबाह उल हक को टेस्ट और शाहिद अफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान घोषित किया गया था. बता दें कि, बीते साल उन्हें पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच का पद सौंपा गया था. लेकिन अब उन्होंने बिना कार्यकाल पूरा हुए ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्व कोच ने पद से इस्तीफा देने के पीछे की वजह का खुलासा करने पर कही थी ये बात
अचानक से इस पद को छोड़ने की खबर के बाद से ही अलग-अलग तरह की अटकलें जारी हैं. लेकिन इसके पीछे की असल वजह क्या है. इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं लग पाई है. हालांकि यूनिस खान (Younis Khan) ने हाल ही में कहा कहा था कि, वो अभी पीसीबी के साथ अनुबंध से बंधे हुए हैं जो उन्हें 6 महीने तक इस मामले पर कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं देता है.