यूनिस खान ने इंग्लैंड दौरे से चंद दिन पहले अपने पीसीबी को दिया तगड़ा झटका, मुश्किल में पड़ी टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
younis khan-PcB

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) हाल ही में इंग्लैंड दौरा करने वाली वाली थी. लेकिन, इस दौरे से पहले ही टीम को यूनिस खान (Younis Khan) के तौर पर एक बड़ा झटका लगा है. जो क्रिकेट बोर्ड के लिए भी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. इसके पीछे की वजह क्या है और पूर्व बल्लेबाज ने अचानक से ऐसा फैसला क्यों किया है, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

पाकिस्तान बोर्ड को बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा झटका

younis khan

दरअसल पाकिस्तान टीम और पीसीबी को अचानक में बल्लेबाज कोच ने उस वक्त झटका दे दिया है. जब टीम इंग्लैंड का दौरान करने की तैयारी में लगी थी. उन्होंने कोच पद से अचानक से ही इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के बारे में खुद मुख्य चयनकर्ता वसीम खान ने बताया है. हैरानी वाली बात तो ये है कि, यूनिस खान (Younis Khan) को बीते साल नवंबर महीने में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

टीम के बल्लेबाजी कोच पद की जिम्मेदारी उन्हें साल 2022 में टी 20 विश्व तक के लिए सौंपी गई थी. लेकिन, उन्होंने अचानक से ही ये पद छोड़ने का निर्णय ले लिया है. वसीम खान का कहना है कि उनका ये निर्णय वाकई अचंभित करने वाला है. तो वहीं पीसीबी की ओर से हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही गई है कि, हमें यूनिस खान जैसे महान कोच को खोते हुए बहुत तकलीफ हो रही है.

पीसीबी ने पूर्व बल्लेबाज का शुक्रिया अदा

publive-image

पीसीबी (PCB) ने ये भी कहा कि, 'हमने बैठकर उनसे काफी बातचीत की है और काफी बात करने के बाद हमने और यूनिस खान ने इतना बड़ा फैसला लिया है'. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि मसले पर अभी तक पूर्व कोच की ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. फिलहाल पीसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

'हम यूनिस खान (Younis Khan) के योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम बिना बल्लेबाजी कोच के ही इंग्लैंड का दौरा करेगी'.

वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ बैटिंग कोच के तौर पर कौन होगा अभी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इस खबर के रिवील होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इस पद से इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि वो अपने योगदान से संतुष्ट नहीं थे.

पाकिस्तान टीम के विदेशी दौरों का शेड्यूल

publive-image

आपके जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई के बीच इंग्लैंड के दौरे पर होगी. यहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान टीम को 21 जुलाई से 24 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के भी दौरे पर रवाना होना है.

यहां पर टीम 5 टी 20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन, टी 20 विश्व कप से पहले यूनिस खान (Younis Khan) का इस्तीफा देना बोर्ड के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में इस पद के लिए किसे नियुक्त किया जाएगा अभी तक इसकी भी तस्वीर कुछ खास साफ नहीं हो सकी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड