india

India और New Zealand की टीमें आज टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए आमने-सामने हैं. 14 अगस्त 2019 के दिन जब न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना शुरू किया होगा. तब उसे यह तो पता था काला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन, उसे इस बात का भान नहीं रहा होगा कि दो साल बाद जब फाइनल मैच खेला जाएगा तब वो टेस्ट का सिरमौर बनने के लिए सिर्फ एक कदम ही दूर होगा.

कुछ ऐसा ही 22 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने उतरी Indian Team के साथ भी था. वैसे आपको बता दें कि भले ही ये दोनों टीमें इस बात से अनजान रही हों. लेकिन, फिर भी दोनों के प्रशंसकों को तो पूरी तरह से उम्मीद थी कि उनकी टीम ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलेगी. ऐसे में हम आपको बता दें कि Indian Team ने आज से ठीक चार साल पहले भी एक आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला था.

Indian Team ने खेला था चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल

indian team

Indian Team आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. कोहली की कप्तानी में टीम पूरी तरह से जीत के लिए उत्साहित होगी. सभी के मन में पहले टेस्ट टूर्नामेंट को जीतने की ललक होगी. लेकिन, आज हम आपको बता दें कि आज से ठीक चार साल पहले भी भारतीय टीम ने एक आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला था. वैसे उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

संयोग से चार साल पहले ठीक इसी दिन कोहली की अगुआई में Indian Team का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ द ओवल में चैम्पियंस ट्रॉफी में हुआ था. जिसमें पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी. वैसे आपको बता दें कि उससे पहले भारतीय टीम ने लीग मैच में पाक टीम को मात दी थी. ऐसे में भारत को उम्मीद होगी कि इस बार इस फाइनल मैच का परिणाम उनके ही हक में जाए. दोनों ही मैचों का साक्षी इंग्लैंड बना.

न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करना चाहेगा India

WTC

भारतीय टीम ने हाल के मैचों में ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड को मात देकर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. ये मैच उसने ऑस्ट्रेलिया उर भारत की जमीन पर खेले थे. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. यह श्रृंखला कीवी धरती पर ही खेली गई थी.

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट चैम्पियनशिप में इससे पहले भी फरवरी 2020 में भिड़ चुकी हैं. जिसमें कीवी टीम ने 2-0 से ही फतेह हासिल की थी. ऐसे में भारतीय टीम अपना सारा हिसाब चुकता करने के मूड में होगी और पूरी कोशिश करेगी कि उनसे इस बार किसी भी तरह की चूक ना हो जाए. भारतीय टीम में पिच पर घास देखते हुए भी अपनी टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों को जगह दी है. जबकि कीवी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी नहीं की है.