छोटे Chris Gayle का धमाका, 3 साल बाद की वापसी और 61 गेंदों में ठोका शतक, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का VIDEO वायरल
Published - 27 Oct 2024, 07:19 AM

छोटे Chris Gayle ने ठोक दिया 61 गेंदों में शतक
श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार खेला गया. इस मैच को बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई और मैच को 23 ओवर का कर दिया. वेस्टइंडीज को जीत लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन कैरेबियाई टीम ने हार नहीं मानी. वेस्टइंडीज को 36 रनों के स्कोर पर ब्रेडन किंग के रूप में पहला झटका लगा.
लेकिन, उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए छोटे क्रिस गेल (Chris Gayle) इविन लुईस (Evin Lewis) मानों अपनी टीम की जीत दिलाने की कसम खाई हो. उन्होंने पहली बॉल से आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरु कर दिए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारो ओर छक्को की बरसात करते हुए 61 गेंद में अपना पांचवां शतक पूरा किया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/27/vyqP4CJZisnFbTibk0J9.png)
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर अपने आप को क्लीन स्वीन से बचा लिया. लेकिन, मेजबान श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. बता दें कि श्रीलंका ने पहला वनडे और दूसरा वनडे 5-5 विकेटों से जीता था. इसके अलावा 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच वेस्टइंडीज जीतने में सफल रही थी. जिसके बाद दूसरा और तीसरा मैच श्रीलंका ने जीतकर टी20 सीरीज को भी अपने नाम करने में सफल रही.
EVIN LEWIS SMASHED A 61 BALL CENTURY AFTER RETURNING TO ODI CRICKET AFTER 3 YEARS...!!! 🥶pic.twitter.com/Qc2ICJLWDF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2024
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर