3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बदल सकते हैं टीम की किस्मत

Published - 04 May 2021, 03:26 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस अंदाज में भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच हारी, उसके बाद से अब वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट मैच खेलना है. जहाँ पर ये मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है.

पहले टेस्ट मैच में जब अनुभवी खिलाड़ी खुद को साबित नहीं कर पायें तो अब युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना चाहिए. इन खिलाड़ियों ने मौका पड़ने पर खुद को घरेलू स्तर पर साबित किया है. जिसके कारण इन्हे मौका मिल सकता है.

मेलबर्न के मैदान पर जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. जिसके कारण 3 युवा भारतीय खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है. ये युवा खिलाड़ी भारतीय टीम की किस्मत भी दूसरे टेस्ट मैच में बदल सकते हैं.

1. शुभमन गिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में भारतीय टीम ने शुभमन गिल को अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन उस समय से अभी तक गिल को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. जबकि शुभमन गिल ने लगातार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है.

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में एक बहुत ही अच्छा अर्द्धशतक भी लगाया था. लेकिन उसके बाद भी पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिल पाया. अब दूसरे मैच में उन्हें पृथ्वी शॉ की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है.

जिस अंदाज में शुभमन गिल ने अब तक इंडिया ए के लिए खेला है. उसी अंदाज में यदि वो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में जा सकती है. जो उन्हें जीत भी दिला सकती हैं.

2. ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने शतक भी लगाया था. लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा. उसके बाद भी उन्हें इस टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया हैं.

ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में इस मिले मौके का फायदा उठाते हुए एक बहुत ही शानदार शतक भी लगाया. लेकिन उसके बाद पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को खेलने का मौका दिया था.

पंत को यदि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खेलने का मौका मिलता है तो वो टीम के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं. मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजो पर दबाव बनाने का काम भी वो कर सकते हैं.

3. मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये हैं. जिसके बाद उनके वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गयी है. इस टेस्ट सीरीज में अब वो नहीं खेल पाएंगे. ऐसे मौके में अब किसी युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है.

नवदीप सैनी को मौका मिल सकता था, लेकिन उनके फिटनेस पर अभी भी कई बड़े सवाल हैं. जिसके कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को खेलने का मौका मिल सकता है. जो लगातार घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने इंडिया ए के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अभ्यास मैच के दौरान भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को जमकर परेशान किया था. जिसके वजह से अब वो भारतीय टीम की किस्मत बदल सकते हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत शुभमन गिल