"कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है जिसने मुझसे ये ना कहा हो कि धोनी जैसा गंदा आदमी हमने कभी नहीं देखा"
Published - 21 May 2022, 02:57 PM

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है, वह अविश्वसनीय है. जितनी ट्रॉफीज़ धोनी ने भारत को जितवाई हैं, उतनी किसी कप्तान ने नहीं जितवाई. धोनी ने टीम इंडिया को सारे आईसीसी टूर्नामेंट में एक-एक बार विजेता बनाया है. लेकिन उसके बाद भी कई लोग उनकी जमकर आलोचना करते हैं. वहीं उनमें से धोनी (MS Dhoni) के सबसे बड़े आलोचक रहे हैं योगराज सिंह. जिन्होंने माही को लेकर जमकर ज़हर उगला था.
योगराज सिंह ने उगला था माही के लिए ज़हर
ऐसा माना जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में से दिग्गज खिलाड़ी जैसे हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग को टीम से निकालने में माही (MS Dhoni) का हाथ है. इसी कड़ी में योगराज सिंह ने धोनी की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है जिसने उनसे यह ना कहा हो कि धोनी जैसा गंदा आदमी आज तक नहीं देखा. योगराज ने कहा,
"मुझे आज तक कोई भी आदमी ऐसा नहीं मिला है जो ये कहता है कि धोनी अच्छा आदमी है. सारे क्रिकेटर्स कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है जिसने फोन करके मुझसे ये ना कहा हो कि सर धोनी जैसा गंद आदमी आजतक हमने ज़िंदगी में नहीं देखा. मेरे शब्दों को नोट कर लो क्रिकेटर्स ने उसे गंदा आदमी कहा था."
धोनी को दी थी सबके सामने चेतावनी
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने बयान में धोनी (MS Dhoni) को लेकर यह भी कहा कि अगर उनके (एमएस धोनी) मन में कोई मलाल है कि वह बहुत बड़ी तोप हैं तो उनके सामने योगराज सिंह हाज़िर हैं. जो उनसे नहीं डरते. योगराज ने कहा था कि,
"हिंदुस्तान का इतनी शोहरत वाला प्लेयर इतना कामयाब प्लेयर ऐसा है. जो आप बीजोगे वही काटोगे. मैं धोनी को बोलना चाहता हूं डायरेक्ट कि तेरे मन में अगर कोई मलाल रह जाए कि तू बहुत बड़ी तोप है तो योगराज सिंह हाज़िर है जहां मर्ज़ी कहीं पर भी बुला ले."
Tagged:
MS Dhoni team india Yograj Singh indian cricket team