इस सेलेक्टर की कनपटी पर बंदूक रखकर बेटे युवराज का कराया था टीम इंडिया में डेब्यू, योगराज ने किया रोंगटे खड़े करने वाला खुलासा

योगराज सिंह (Yograj Singh) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए अपने विवादित बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बेटे का डेब्यू सेलेक्टर की कनपटी पर बंदूक रखकर कराया था....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ,  Dhruv Pandey,  Yuvraj Singh

Yograj Singh kept a pistol on Dhruv Pandey for the selection of Yuvraj Singh

Yograj Singh: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए अपने विवादित बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।  उन्होंने अपने इंटरव्यू में एमएस धोनी और कपिल देव पर काफी विवादित बयान दिए। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे युवराज के सेलेक्शन के बारे में भी बताया, जिसमें खुलासा किया सेलेक्शन करने वाले दिग्गज की कनपटी पर बंदूक रखकर युवी को एंट्री दिलाई। अब वो दिग्गज कौन है, आइए आपको बताते हैं..?

युवी के सेलेक्शन के लिए इस दिग्गज की कनपटी पर Yograj Singh ने रखी थी पिस्तौल

Yuvraj Singh father Yograj Singh joined politics

सबसे पहले आपको बताते हैं कि युवराज के सेलेक्शन को लेकर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने क्या कहा। उन्होंने कहा कि,

"ध्रुव पांडे मेरी ट्रेनिंग एकेडमी से निकलने वाले सभी बच्चों को रिजेक्ट कर देता था। उसने कई बार ऐसा किया। लेकिन जब युवी के चयन का समय आया तो मैंने अपनी पिस्तौल लेकर उसके माथे पर लगा दी। इसके बाद युवी का चयन हो गया।"

युवराज सिंह ने 2000 में डेब्यू किया

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने 2000 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने लंबे समय तक भारत की सेवा की। इस दौरान उन्होंने भारत को 2 विश्व कप जितवाए। उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है। अगर योगराज सिंह (Yograj Singh)की बात करें तो उन्होंने कपिल देव को लेकर भी बंदूक लेकर मरने की बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि जब कपिल देव नॉर्थ ज़ोन, हरियाणा और भारत के कप्तान थे। तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से बाहर कर दिया था। इसके बाद वह कपिल के घर बंदूक लेकर मरने चले गए। लेकिन कपिल देव की मां की वजह से वह वहां से चले गए थे। विश्व कप विजेता कप्तान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए युवी के पिता को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। 

विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब योगराज सिंह (Yograj Singh) ने इस तरह के विवादित बयान दिए हों। वह अक्सर खबरों में बने रहने के लिए इस तरह के बेतुके बयान देते रहते हैं। कभी वह एमएस धोनी को लेकर भ्रमित करने वाली बातें कह देते हैं तो कभी कपिल देव को लेकर बयान दे देते हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाते हैं।

ये भी पढ़िए: द्रविड़ के बेटे अनवय ने फिर पिता का सीना गर्व से किया चौंड़ा, तूफानी शतक जड़ कदमों में झुकाई दुनिया, बना डाले 459 रन

team india yuvraj singh Yograj Singh