Yasir Shah के खिलाफ दर्ज हुआ गंभीर केस, नाबालिग के साथ रेप और उत्पीड़न के मामले में आया नाम

Published - 21 Dec 2021, 07:29 AM

Yasir Shah against registered Rape case harassment

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जो उनके फैंस को भी सक्ते में डाल सकती है. पहले भी कुछ क्रिकेटर इस तरह के मामले का शिकार हो चुके हैं लेकिन, हाल ही में आया ये केस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. यासिर शाह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है. क्या है इससे Yasir Shah से संबंधित पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट में...

यासिर पर लगा गंभीर आरोप

 Yasir Shah

दरअसल पाकिस्तान टीम के टेस्ट क्रिकेटर के खिलाफ इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में 14 साल की नाबालिग के साथ रेप और उत्पीड़न में कथित तौर से मदद करने का मामला नामजद किया गया है. दर्ज की गई एफआईआर में लड़की का कहना है कि यासिर के दोस्‍त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी साजिश को अंजाम दिया है.

इस दौरान का वीडियो बनाकर उसे प्रताड़‍ित भी किया है. पीड़िता ने एफआईआर में ये भी आरोप लगाया,

'जब मैंने यासिर शाह (Yasir Shah) को व्‍हाट्सऐप पर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी तो उन्‍होंने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि वो नाबालिग लड़कियों को पसंद करते हैं.'

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते हैं क्रिकेटर और उनके दोस्त- पीड़िता

 Yasir Shah against registered Rape case

इतना ही नहीं लड़की ने आगे आरोप लगाते हुए ये भी बताया कि टेस्‍ट क्रिकेटर ने उसे गंभीर नतीजों तक की चेतावनी दे दी थी और कहा था कि इस घटना के बारे में किसी अधिकारी को कुछ भी न बताए. उसने आरोप लगाया,

'यासिर शाह (Yasir Shah) ने कहा कि वह काफी प्रभावशाली शख्स हैं और वह बड़े से बड़े अधिकारियों को जानते हैं. यासिर शाह और फरहान वीडियो बनाते हैं और नाबालिग लड़कियों का रेप करते हैं.'

पीड़िता ने ये बयान में ये भी बताया कि जब उसने पुलिस से इस बारे में शिकारयत करने की बात कही तो राष्‍ट्रीय क्रिकेटर ने उसे फ्लैट खरीदकर देने का प्रस्‍ताव दिया और अगले 18 साल तक उसका खर्चा उठाने का भी वादा किया था.

पीसीबी ने नाबालिग से रेप के मामले पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

PCB on yasir shah

इस पूरी घटना के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान जारी किया गया है. पीसीबी का कहना है कि यह ध्‍यान दिया गया है कि हमारे केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़‍ियों में से एक (Yasir Shah) के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए हैं. बोर्ड ने अपने हालिया बयान में कहा,

'पीसीबी अपने मुताबिक सभी तरह के सबूत जुटा रही है और वो तब ही टिप्‍पणी करेगी जब आंकड़ों पर पूरी तरह पकड़ बनाएगी.'

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Yasir Shah