देश में इस समय आईपीएल के 18वें सीजन की धूम है। टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स की परफॉर्मेंस सवालों के घेरे में हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने टैलेंट को गला खुद ही घोट रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड बोल रहे हैं। हुनरमंद होने के बाद भी खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से टीम इंडिया में एंट्री बैन हो सकती है। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए...
यशस्वी जायसवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/GHwPHT3Ftsx7p0cHvi7F.jpg)
भारतीय टीम (Team India) में डेब्यू के साथ ही यशस्वी ने टेस्ट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, वो बाकी के दोनों फॉर्मेट में भी अपनी जगह बनाने के प्रयास में हैं। लेकिन अब आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी को अभी तक लीग में पाचों मैचों में खेलने का मौका मिला है। लेकिन अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी हाफ सेंचुरी को छोड़ दें, तो वो रन बनाने में असफल रहे हैं और साथ ही लय में भी दिखाई नहीं दिए हैं। क्रिकेटर के इस तरह से प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं और उनपर दिग्गज सवाल भी खड़ा कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने लीग में 5 मैचों में 1, 29, 4, 67 और 6 रन की पारी खेली है। वहीं, टीम इंडिया के लिए उन्होंने 19 टेस्ट और इकलौता वनडे मैच खेला है।
अभिषेक शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/03/Mvvd0QqRqG9PMAco8T6r.jpg)
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। लेकिन लीग में वो एक भी मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनकी पारियों के बारे में बात करें, तो उन्होंने 24, 6, 1, 2 और 18 रनों की पारी खेली है। उन्हें टीम इंडिया के लिए अभी 17 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई है। अभिषेक शर्मा को उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन बल्लेबाज लीग के बाकी मैचों में कोई खास परफॉर्म नहीं कर सका है। दावा किया जा रहा है कि अगर वो इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो उनका टीम इंडिया में सेलेक्ट होना असंभव हो सकता है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के वनडे टीम के नए कप्तान का हुआ ऐलान, 31 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान