यशस्वी जायसवाल के शतक ने इन 3 बल्लेबाजों का करियर किया तबाह, लिस्ट में 19 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज भी शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yashasvi Jaiswal के शतक ने इन 3 बल्लेबाजों का करियर किया तबाह, लिस्ट में 19 शतक जड़ने वाला बल्लेबाज भी शामिल

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में धमाकेदार डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार सेंचुरी जमाई. जायसवाल ने गजब का इंटेंट दिखाते हुए पहली पारी में 171 रन बनाए. उनकी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. अगर इस युवा खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो 3 भारतीय दिग्गाज बल्लेबाजों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. केएल राहुल

publive-image

इस लिस्ट में हमने पहला नाम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम रखा है. फिलहाल वह इंजरी के चलके टीम इंडिया हिस्सा नहीं है. लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के डेब्यू के बाद उनका वापसी करना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि जायसवाल की पारी के बाद लोकेश राहुल की वापसी के दरवाजे बंद हो गए.

मौजूदा समय में केएल राहुल का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं  है. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन पर भरोजा जता सकें. उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप और एशिया कप में अपनी बैटिंग से काफी निराश किया था. जिसकी वजह से उनके सिलेक्शन पर सवाल खड़ किए जाने लगे थे.

2. मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) तीनो प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. हालांकि उन्हें टेस्ट के लिए चुन लिया जाता है. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर बीसीसीआई द्वारा उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज किया गया.

बता दे अग्रवाल ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. लेकिन भारत को सलामी बल्लेबाज के रूप यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मिल गए है. ऐसे में मयंक अग्रवाल को मुश्किल ही मौका दिया जाएगा.

3. चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रखा गया है. होता सकता है चयनकर्ता इंग्लैंड में खेली गई WTC फाइनल के प्रदर्शन से नाराज हो. फाइनल मुकाबले में पुजारा से काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेली खेलेंगे पर प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें.

जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं चुना गया. वहीं अब टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. जिसके बाद पुजारा का प्लेइंग-11 में जगह बना मुश्किल नजर आ रहा है. पुजारा भविष्य में बेंच गर्म करते हुए दिख सकते हैं.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी करेंगे बाहर, फिर कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

यह भी पढ़े: एशियन गेम्स टीम का ऐलान होते ही शिखर धवन ने किया संन्यास लेने का फैसला, इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया में नहीं करना चाहते वापसी

kl rahul cheteshwar pujara MAYANK AGARWAL yashasvi jaiswal