भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट और टी20 में अपनी शानदार छाप छोड़ी है। साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज ने अपने तूफानी प्रदर्शन से बल्लेबाजों को अपना लोहा मनवाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, अब उन्हें (Yashasvi Jaiswal) अपने इस प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यशस्वी जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यशस्वी जायसवाल को मिला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने का इनाम
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेन प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया। वहीं, अन 2 साल के लंबे इंतजार के बाद उनका वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना भी पूरा हो गया है। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे वह काफी प्रभावित हुए और भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम में जगह देने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 391 रन निकले और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनने वाले बल्लेबाज रहे।
🚨 YASHASVI JAISWAL IN ODIs 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2025
- Jaiswal is likely to be in the ODI series against England & Champions Trophy as Backup opener. [RevSportz] pic.twitter.com/zk5ulM3reW
इस सीरीज के जरिए करेंगे डेब्यू
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच के वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारत में आयोजित होने वाली यह श्रृंखला आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिहाज से काफी अहम है। इसलिए सिलेक्टर्स इसमें कई खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। इसके चलते यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal) का टीम में चयन हो सकता है। यदि उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी जाती है तो वह ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने टी20 और टेस्ट मेँ बतौर ओपनर अपना स्थान पक्का किया है।
इस खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें
गौरतलब है कि अगर यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड वनडे सीरीज में ओपनिंग के लिए आते हैं तो इससे शुभमन गिल की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, मौजूदा समय में 50 ओवर के क्रिकेट में वह टीम के सलामी की भूमिका निभाते हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल की एंट्री के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इस सीरीज में भारत के दूसरे ओपनर कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे। चौथे नंबर पर केएल राहुल नजर आ सकते है। जबकि पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है। ऐसे में शुभमन गिल को IND vs ENG वनडे सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सामने आई टीम इंडिया, रोहित शर्मा पर बड़ा एक्शन, ये फ्लॉप खिलाड़ी किया गया शामिल