बाज सी नजर, चीते सी रफ्तार, Yashasvi Jaiswal ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर बांग्लादेश को दिया गहरा जख्म, VIDEO वायरल
बाज सी नजर, चीते सी रफ्तार, Yashasvi Jaiswal ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर बांग्लादेश को दिया गहरा जख्म, VIDEO वायरल

बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। पहली पारी में उन्होंने जुझारू पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा। भले ही दूसरी पारी में वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने एक कैच पकड़ टीम को तगड़ा झटका दिया। उनकी चीते जैसी रफ्तार से मेहमान टीम भी भौंचक्की रह गई। वहीं, अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Yashasvi Jaiswal की रफ्तार देख भौंचक्की रह गई बांग्लादेश टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 21 सितंबर को खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हो रही इस भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। भारत के 287 रन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर देने के बाद बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही।

सलामी जोड़ी ने सधी हुई पारी खेल टीम के स्कोर को बढ़ाया। हालांकि, 16.2 ओवर में जाकिर हसन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने चीते की जैसी फुर्ती दिखाकर उनका कैच लपका।

यहां देखें वीडियो –

Yashasvi Jaiswal की बदौलत भारत को मिला पहला विकेट

दरअसल, हुए ये कि जस्सी की ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर जाकिर हसन ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हो गई, जिसके बाद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा गली की ओर हवा में गई। ऐसे में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तुंरत अपने बाएं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ ली।

इसी के साथ टीम इंडिया को अपनी पहली सफलता मिली और जसप्रीत बुमराह विकेट का जश्न मनाते दिखाई दिए। बता दें कि जब जाकिर हसन आउट हुए तो बांग्लादेश का स्कोर 62 रन था। वह 47 गेंदों में 33 रन बना पाए थे

बांग्लादेश को मिला 515 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन यशस्वी जायसवाल( Yashasvi Jaiswal) (56), रविचंद्रन अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा (86) की तूफ़ानी पारी के बूते टीम ने पहली पारी में 376 रन बना दिए।

जवाब में बांग्लादेश टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल (119) और ऋषभ पंत (109) के शतक की बदौलत भारत ने 287 रन का स्कोर हासिल किया और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने चौके-छक्के उड़ाकर ठोका सैकड़ा, तो तारीफ करने पर मजबूर हुए फैंस, प्रींस के अंदाज में किया बखान 

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने के बाद रिकी पोंटिंग ने दिया ऐसा बयानअभिमन्यु ईश्वरन ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में किया शानदार प्रदर्शनयशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 147 साल पुराना ये रिकॉर्ड