"मुझे माफ कर दो", यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद इस खिलाड़ी से सरेआम मांगी माफी, चौंकाने वाली है वजह
Published - 27 Nov 2023, 04:12 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी खेल भारत की पारी को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक भी जड़ा।
इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया। यह अवॉर्ड हासिल करने के लिए बाद युवा बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ा खुलासा किया। यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उन्हें टीम के एक खिलाड़ी से माफी मांगनी पड़ी है।
Yashasvi Jaiswal ने कप्तान-कोच को लेकर किया बड़ा खुलासा
26 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धुआंधार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद यशस्वी जायसवाल ने खुलासा किया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवी एस लक्ष्मण ने उन्हें खुलकर खेलने के लिए कहा था। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बताया,
"यह मेरे लिए वाकई खास था। मैं अपने सभी शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था। साथ ही मैं निडर रहने की कोशिश कर रहा था। मैं अपने निर्णयों के प्रति आश्वस्त था। मुझे सूर्या भाई और वीवीएस सर ने कहा है कि जाओ और खुलकर खेलो। मुझसे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहा गया है। मेरे लिए, मैं जो सोचता हूं उसे विकसित कर सकता हूं और किसी और चीज के बारे में नहीं सोच सकता। मैं अभी भी सीख रहा हूँ।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Yashasvi Jaiswal ने इस खिलाड़ी को बोला 'सॉरी'
यशस्वी जायसवाल ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले टी20 मुकाबले के बाद उन्होंने रुतुराज गायकवाड को सॉरी बोला था। दरअसल, पहले मैच में रुतुराज गायकवाड यशस्वी जायसवाल की गलत कॉल की वजह से डायमंड डक आउट हो गए थे। इसलिए उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) साथी खिलाड़ी से क्षमा माँगनी पड़ी। यशस्वी जायसवाल ने कहा,
"पिछले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ मेरी गलती के कारण रन आउट हो गए थे. मैं उनके पास गया और सॉरी कहा. मैंने गलत कॉल कर दी थी. उन्होंने कहा कि ये मेरी गलती थी. ऋतुराज काफी विनम्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि अगली बार जब हम रन लेंगे, तो गलती नहीं करेंगे. मैंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर काम किया। मैं अपने सभी शॉट्स विकसित करने की कोशिश कर रहा हूं। मानसिक विषय कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं। मुझे अपने अभ्यास सत्र पर विश्वास है।"
बात की जाए दूसरे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 25 गेंद पर 212 के स्ट्राइक रेट से 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा वह फील्डिंग में भी कमाल के नजर आए। उन्होंने स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भारत को दिलाया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Ruturaj Gaikwad ind vs aus indian cricket team yashasvi jaiswal