T20 में पहली फिफ्टी जड़कर यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल को दिखाया आईना! कही चुभने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 में पहली फिफ्टी जड़कर Yashasvi Jaiswal ने केएल राहुल को दिखाया आईना! कही चुभने वाली बात

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के साथ खेले गए चौथे मैच में कमाल का रहा। 12 अगस्त को फ्लोरिडा के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया, यशस्वी जायसवाल की धुआंधार पारी देखने को मिली। उनकी इस पारी के बूते भारतीय टीम ने मैच में धमाकेदार जीत दर्ज़ की। लेकिन मैच जीत जाने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी इस तूफ़ानी पारी से केएल राहुल पर तंज भी कस दिया। 

Yashasvi Jaiswal ने इस शख्स को दिया अपनी तूफ़ानी पारी का क्रेडिट 

Yashasvi Jaiswal

मुकाबला खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी आतिशी पारी का श्रेय कप्तान हार्दिक पंड्या को दिया। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या ने उनपर काफी भरोसा जताया, जिसकी वजह से वह ऐसा प्रदर्शन कर सके। युवा बल्लेबाज ने कहा,

"अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है लेकिन मैं मैं ख़ुद एक्सप्रेस करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और हार्दिक पंड्या को धन्यवाद कहना चाहता हूं। इन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। इसका मेरे खेल पर बहुत असर दिखता है। मैं ऐसे खेलने की कोशिश करता हूं कि टीम को कैसे जरूरत है और मैं योजना के प्रति खुद को कैसे अभिव्यक्त कर सकता हूं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Yashasvi Jaiswal ने अपने प्रदर्शन को लेकर किया खुलासा 

publive-image

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि वह मैच में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं ताकि टीम मजबूत स्थिति में आ जाए। उनके इस बयान को केएल राहुल पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है. क्योंकि केएल राहुल को अपनी सुस्त बल्लेबाजी के चलते टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने खुलासा किया,

"मैं जल्दी-जल्दी रन बनाने का प्रयास करता हूं। पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बना टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की सोचता हूं। विकेट और हालत को पढ़ना, खेल को कितनी गहराई तक ले जा सकता हूं, ये सब मेरे लिए जरूरी है। मेरा इरादा हमेशा रन बनाने का होता है। मैंने आईपीएल में जेसन होल्डर और ओबेड मैकोय के खिलाफ कई मैच खेले हैं और इसलिए मैं उन्हें अच्छे से पढ़ सका।"

Yashasvi Jaiswal आए शुभमन गिल की तारीफ करते नज़र 

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

"शुभमन गिल के साथ साझेदारी करके अच्छा लगा। हम जिस तरह से रन ले रहे थे और एक-दूसरे को समझ रहें थे, वो काफी शानदार था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। जिस तरह से वह स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, वो साझेदारी बनाना वाकई महत्वपूर्ण है। मैं यहां आने वाले और इस गर्मी में हमारा समर्थन करने वाले सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।"

इसी के साथ बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफ़ानी पारी के बूते नौ विकेट से जीत दर्ज़ की। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 179 रन के टारगेट को भारत ने शुभमन गिल (77) और यशस्वी जायसवाल (84*) के अर्धशतक की मदद से 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी भी हुई। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team hardik pandya yashasvi jaiswal WI vs IND 2023