CSK के इस खिलाड़ी ने WTC फाइनल में जाने से किया मना, तो यशस्वी जायसवाल को मिला बड़ा मौका, जल्द इंग्लैंड होंगे रवाना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yashasvi Jaiswal की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

WTC Final: 7 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया तैयारी शुरु कर चुकी है. टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच कर अभ्यास करना भी शुरु कर चुके हैं. वहीं इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स की ओर से धमाल प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का भी इंतेज़ार खत्म हो गया है. उन्हें भी WTC के लिए चयनियत किया गया है. बता दें कि पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)को टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अचानक महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी ने इंग्लैंड जाने से माना कर दिया जिसकी वजह से उन्हें बड़ा मौका हाथ लगा है.

ऋतुराज ने इंग्लैंड जाने से किया मना

publive-imageWTC फाइनल के लिए सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चूना गया था. लेकिन उन्होंने बोर्ड को अपनी शादी का हवाला देते हुए इंग्लैंड जाने से मना कर दिया. ऋतुराज राज 3-4 जून को शादी कर रहे हैं ऐसे में वह 5 जून को टीम के साथ जुड़ना चाहते थे लेकिन कोच राहुल द्रविड़ को बतौर सलामी बल्लेबाज़ को रूप में पहले ही विकल्प चाहिए था. इसलिए उन्होंने ऋतुराज की जगह पर यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड बुलाने का फैसला किया.

यशस्वी ने मचाया है धमाल प्रदर्शन

publive-image21 साल के युवा बल्लेबाज़ Yashasvi Jaiswal ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जायसवाल ने आईपीएल 2023 में खेले गए 14 मैच में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इस सीज़न उन्होंने एक 1 शतक और 5 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं. उन्होंने 15 मैच में 90.21 की औसत के साथ 1845 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया बहा रही है पसीना

publive-imageगौरतलब है कि टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच कर पसीना बहाना शुरु कर चुके हैं. विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आज इंग्लैंड के लिए रवाना होंग. इसके अलावा,शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने के बाद 30 मई को उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad WTC IPL 2023