Yashasvi Jaiswal: 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 में मुकाबला खेला गया. ऋतुराज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नेपाल को बुरी तरीके से हराकर टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज़ किया. भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला टी-20 शतक जड़ा. नेपाल के खिलाफ उनका पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक यादगार रहेगा. शतक पूरा करने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने खास अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस उनके शतक सेलीब्रेशन को काफी पसंद कर रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal का शानदार सेलीब्रेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)47 गेंद में 99 रन पर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस दौरान वह 48वीं गेंद पर सॉफ्ट हैंड से खेलकर एक चुराने में कामयाब हो जाते हैं और अपना शतक पूरा कर लेते हैं. इसके बाद वह दर्शकों को अपना बल्ला और हेलमेट दिखाकर अभिवादन स्वीकार करते हैं. इसके बाद क्रीज पर उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे शिवम दुबे भी उनका प्रोत्साहन बढ़ाते हैं, जिसका खूबसूरत वीडियो वायरल हो जाता है.
Jaiswal century moment.. He is the upcoming star for India 🇮🇳#INDvsNEP #Nepal #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022 #AsianGames2023 #IndiaAtAG22 #inktober2023 pic.twitter.com/NoxaHWvzoJ
— Suman patra (@Sumanpa36417597) October 3, 2023
खेली 100 रनों की बेहतरीन पारी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में धमाल मचाने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने एशियन गेम्स 223 में भी कमाल कर दिया. इस मैच में उन्होंने नेपाल के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने इस मैच में 49 गेंद में 100 रनों की बेहतरीन पारी का मुज़ायरा पेश किया. अपनी इस पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 7 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके अपने नाम किया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 204.08 की इकोनॉमी रेट के साथ रन बनाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)की 100 रनों की पारी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 19 गेंद में 25* रनों की पारी खेली. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 15 गेंद में 37 रन बनाए. वहीं 2023 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 179 रन ही बना सकी. नेपाल की ओर से दिपेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया ने मुकाबले को 23 रनों से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य