4,4,6,4,4,6... यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी से दहल गया वेस्टइंडीज, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वेस्टइंडीज पहुंचते ही Yashasvi Jaiswal ने मचाया गदर, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर मचाई सनसनी

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया वेस्टइंड़ीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ 12 जुलाई से खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम काफी उत्सुक नज़र आ रही है. टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने अभ्यास मैच खेला. जिसमें आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. आईपीएल 2023 के बाद भी यश्स्वी जायसवाल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया.

Yashasvi Jaiswal ने जड़ा अर्धशतक

Yashasvi jaiswal

आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से कोहराम बरपा करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)का शानदार फॉर्म जारी है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले उन्होंने अभ्यास मैच में 76 गेंद में 54 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कुल 118 मिनट तक बल्लेबाज़ी की. बहरहाल अभ्यास मैच में उन्होंने अर्धशतक खेलकर ये साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे.

आईपीएल 2023 में काट चुके हैं बवाल

Yashasvi jaiswal

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ रनों का अंबार लगाया था जिसकी बदौलत उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैच खेलते हुए 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शतक को भी अपने नाम किया है. बहरहाल यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में क्या कमाल दिखा पाते हैं ये आने वाला समय बताएगा. फिलहाल वे अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ कर हुंकार भर चुके हैं.

Yashasvi Jaiswal का फर्स्ट क्लास करियर

Yashasvi jaiswal

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  दमदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया कि वह वाइट बॉल के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. लेकिन रेड गेंद क्रिकेट के घरेलू आंकड़े पर नज़र डालें तो, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 80.21 की शानदार औसत के साथ 1845 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. उनका बेस्ट स्कोर 265 रन है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

yashasvi jaiswal WI vs IND