एशिया कप 2023 में चयन के हकदार थे यह 3 खतरनाक भारतीय खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को बना सकते हैं चैंपियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
yashasvi jaiswal sanju samson and mukesh kumar were eligible for selection in asia cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसके लिए सोमवार (21 अगस्त) को टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कुछ युवाओं की किस्मत भी चमकी है. जो पहली बार एशिया कप खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया गया है.

खासकर उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हुई है जो शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी एशिया कप 2023 से बाहर कर दिए गए. ये तीनों खिलाड़ी इस साल टूर्नामेंट के बड़े दावेदार माने जा रहे थे. आइए इस रिपोर्ट में इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

1. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया के बांए हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 171 रनों का धमाकेदार पारी खेली. जबकि टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 84 रन जड़ दिए.

इस युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयकर्ताओं को काफी आकर्षित किया. जायसवाल शानदार फॉर्म के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें एशिया कप में मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस युवा खिलाड़ी को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

2. संजू सैमसन

Sanju Samson

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल है. जिन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुना गया है. अगर ईशान किशान और केएल राहुल में कोई खिलाड़ी किसी कारण बाहर होता है तो कीपिंग के लिए संजू को चुना जा सकता है.

लेकिन इसकी संभावना ना के बराबर है. संजू सैमसन के एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो टीम इंडिया के लिए 13 ODI मैच खेले है. जिनकी 12 पारियों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं. ये आंकड़े संजू को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलने की दुहाई दे रहे हैं.

3. मुकेश कुमार

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

अंत में जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं. वह बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) है. जिन्होंने फर्स्ट क्लास और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. वो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए चर्चाओं में रहते हैं. उनके पास अच्छी रफ्तार है. जिसकी बदौलत वह बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं.

मुकेश कुमार गेंद को स्विंग कराने की ताकत रखते हैं. इसके अलावा वह डेथओवरों में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखा चुके हैं. अगर उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में चुना जाता तो वह भारतीय पिचों पर घातक साबित हो सकते थे. लेकिन, उन्हें भी इस टूर्नामेंट से नजरअंदाज कर दिया गया.

यह भी पढ़े: “ये अंबानी कोटे से चुना गया है”, एशिया कप 2023 में तिलक वर्मा का चयन होने पर भड़के फैंस, रोहित शर्मा पर लगाए भेदभाव के आरोप

team india Sanju Samson yashasvi jaiswal asia cup 2023 Mukesh Kumar