'मुझे डर लगता है...' रोहित शर्मा से खौफ खाये यशस्वी जायसवाल, लड़की की इस डिमांड को मानने से किया इनकार, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
yashasvi jaiswal said he is fears from rohit-sharma video goes viral

Rohit Sharma: इंग्लैंड के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने की अहम दावेदार है. इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे हैं. जायसवाल ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में धुआंधार दोहरा शतक लगाते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. बाकी 2 टेस्ट मैचों में भी उनसे यही उम्मीद है. इसी बीच जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कप्तान रोहित से डरने की बात कह रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

Rohit Sharma से डरते हैं यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के बीच यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जायसवाल ड्रेसिंग रुम के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और सामने मौजूद फैन गर्ल के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच उनसे लड़की उनके पास बैठे खिलाड़ी को दिखाने की बात कहती है. जिसके जवाब में वो हाथ हिलाते हुए कहते हैं, मैं नहीं दिखा सकता. इसके रिप्लाई में लड़की ने कहा उन्हें बोलिये वो देखें. जिस पर यशस्वी ने कहा, मुझे उनसे (कप्तान) डर लगता है . इस युवा खिलाड़ी का इशारा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरफ था. क्योंकि एकमात्र वो ही ऐसे खिलाड़ी है जो अपने जूनियर खिलाड़ियों से जितना प्यार करते हैं उतना ही गुस्सा भी करते हैं.

https://twitter.com/ARYAN__OP/status/1760883247544967383

इसके लिए मशहूर हैं कप्तान

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के दौरान खिलाड़ियों पर गुस्से और उनके खिलाफ बोले अपने शब्दों के लिए काफी मशहूर हैं. तीसरे टेस्ट में जिस तरह उन्होंने यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को क्रीज पर भेजा. फिल्डिंग के दौरान किसी गलती पर जिस तरह वे खिलाड़ियों पर बिगड़ते हैं उससे उनको लेकर किसी के मन में कोई गलत भाव तो नहीं आता क्योंकि वे कप्तान हैं लेकिन उनका खौफ टीम पर बना हुआ है.

सिर्फ गुस्सा नहीं समर्थन भी करते हैं कप्तान

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिल्ड पर सिर्फ गुस्सा दिखाने के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो सबसे ज्यादा खुश भी वही होते हैं. जायसवाल के दूसरे दोहरे शतक के बाद ड्रेसिंग रुम से उनका रिएक्शन वायरल हुआ था. सरफराज के अर्धशतक पर हौसला अफजाई. उनके डेब्यू पर उनके पिता और पत्नी से मिलना, ये कुछ ऐसे गुण भी हैं जो कप्तान के लिए सभी खिलाड़ियों के दिलों में इज्जत और सम्मान पैदा करता है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी 20 वर्ल्ड 2024 से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी, अब इस सीरीज में करेंगे वापसी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव

team india Rohit Sharma Ind vs Eng yashasvi jaiswal