मुंबई टेस्ट से पहले Yashasvi Jaiswal को बंपर फायदा, तो ऋषभ-विराट को तगड़ा नुकसान, देखिए बाकी खिलाड़ियों का हाल

Published - 30 Oct 2024, 09:40 AM

Yashasvi Jaiswal ,   ICC test batsmen rankings, Team India

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रही है। यह मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है। वह आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर के सर्वोच्च स्थान पर हैं। उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे Yashasvi Jaiswal

 Yashasvi Jaiswal , ICC test batsmen rankings, Team India

आपको बता दें कि ICC ने हाल ही में अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को फायदा हुआ है। वह 790 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले वह चौथे स्थान पर थे। लेकिन जायसवाल ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी को नीचे धकेलकर यह स्थान हासिल किया। जायसवाल को यह फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने पर मिला।

शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जायसवाल

 Yashasvi Jaiswal , ICC test batsmen rankings, Team India

मालूम हो कि टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 132 रनों से हार गई हो। लेकिन इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने 77 रनों की पारी खेली। वे टीम इंडिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस मैच में भारत के लिए रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका। अब इस प्रदर्शन का फायदा युवा बल्लेबाज को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। साथ ही वे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जो आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

पंत और कोहली की रैंकिंग में गिरावट

जानकारी के लिए बताते चले कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अलावा कोई और भारतीय खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल नहीं है। ऋषभ पंत 11वें स्थान पर हैं। इससे पहले वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें स्थान पर थे। लेकिन अब वे 708 रेटिंग के साथ 11वें स्थान पर हैं। विराट कोहली 16वें स्थान पर हैं। उनकी रैंकिंग में कमी आई है। वे पहले 9वें स्थान पर थे। लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वह रन नहीं बना सके, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


ये भी पढ़िए: Bhuvneshwar Kumar को IPL 2025 ऑक्शन में टारगेट करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, लिस्ट में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल

Tagged:

team india icc rankings yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.