शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, पहले टी 20 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

Published - 10 Jan 2024, 10:27 AM

शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, पहले टी 20 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, आंकड़ों से जानिए सच...

Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है. अफगानिस्तान सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी 20 फॉर्मेट में वापसी हुई है. इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से एक तरफ जहां टीम इंडिया मजबूत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ प्लेइंग XI से कुछ खिलाड़ियों के पत्ता कटने की नौबत आ गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले मैच में कौन होगा ओपनिंग जोड़ीदार, आइये जानते हैं.

Rohit Sharma के साथ कौन होगा दूसरा ओपनर?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब टी 20 फॉर्मेट से ब्रेक पर थे तो हाल के कुछ महीनों में टी 20 सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी लेकिन रोहित शर्मा के आने के बाद इन दोनों में से किसी एक बाहर बैठना तय है. आंकड़े पर गौर करें शुभमन गिल की अपेक्षा यशस्वी जायसवाल का पलड़ा भारी है.

यशस्वी जायसवाल पलड़ा भारी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले टी 20 में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का पलड़ा भारी है. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पिछली 10 पारियों में 316 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. अपने आखिरी टी 20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 41 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी. वहीं शुभमन गिल ने अपने आखिरी 10 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक जरुर लगाया लेकिन बाकी 8 मैचों में वे सिर्फ 2 बार दो बार 2 अंकों में पहुँचे हैं. कुल 10 मैचों में 258 रन बनाने वाले गिल के 8 मैचों में महज 55 रन है. इस लिहाज से गिल की दावेदारी कमजोर है.

जायसवाल के पक्ष में दूसरी बड़ी वजह

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जायसवाल ही दूसरे ओपनर हो सकते हैं इसकी दूसरी बड़ी वजह बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट है. जायसवाल पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं और पहले 5 ओवर में स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाते हैं जबकि शुभमन गिल सेट होने के लिए समय लेते हैं. इसलिए रोहित शर्मा के साथ टी 20 में जायसवाल गिल से बेहतर ओपनर साबित हो सकते हैं. इन दोनों के साथ दाएं और बाएं हाथ का कंबिनेशन भी है जो बतौर ओपनर आदर्श माना जाता है.

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की फिर होने जा रही है टेस्ट टीम में एंट्री, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma yashasvi jaiswal IND vs AFG