गायकवाड़ और जायसवाल की अचानक चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट पर मिली एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
yashasvi jaiswal or ruturaj gaikwad can replace shubman gill in odi world cup 2023

World Cup 2023: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय टीम के भविष्य के रुप में देखा जाता है. दाएं और बाएं हाथ के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट, IPL और टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि इन्हें मौके भी मिल रहे हैं. हाल में ऋतुराज की कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड भी जीता है जिसमें यशस्वी का अहम रोल रहा था. इसके बावजूद इन दोनों में कोई भी खिलाड़ी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सका था. लेकिन बदले हालातों में इनकी किस्मत चमक सकती है.

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

Shubman Gill Shubman Gill

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर ओपनर शामिल किया था. साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल से टीम इंडिया को विश्व कप में बड़ी उम्मीदेंं थी लेकिन इसे इस खिलाड़ी का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही ये डेंगू का शिकार हो गए. उनकी फिल्ड पर कब वापसी होगी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) या यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शुभमन गिल के कवर के रुप में टीम इंडिया के साथ जोड़ा जा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ के करियर पर एक नजर

Ruturaj Gaikwad (1) Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले दो सालों में भारतीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़े हैं. इसके पीछे चेन्नई के लिए IPL में किया गया उनका प्रदर्शन है. वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. गायकवाड़ ने 4 वनडे मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 106 तथा 14 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 277 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल का अब तक ऐसा रहा है करियर

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टेस्ट और टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं. वनडे में डेब्यू का इंतजार उन्हें है. एशियन गेम्स में टी 20 का अपना पहला शतक जड़ने वाले इस 21 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

2 टेस्ट में 1 शत और 1 अर्धशतक की मदद से 266 रन बनाने वाले यशस्वी ने 8 टी 20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 232 रन बनाए हैं. अगर उन्हें गिल की जगह मौका मिलता है तो पूरी संभावना है कि वे गिल की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने  में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 में विराट कोहली का शुरू हुआ बुरा वक्त, फॉर्म में लौटा उनका सबसे बड़ा दुश्मन

yashasvi jaiswal shubman gill Ruturaj Gaikwad World Cup 2023