Virat Kohli: विश्व कप 2023 के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया था. भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे. कोहली ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप 2023 में विराट कमाल कर सकते हैं. लेकिन अब उनके लिए मुश्किल वाले दिन शुरु हो गए हैं. या यूं कहें कि शुरू होने वाले हैं.
फॉर्म में लौटा ये खतरनाक गेंदबाज
Reece Topley
विराट कोहली (Virat Kohli) की दमदार पारी के दम पर भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा जरुर दिया था लेकिन आगे की राह मुश्किल है. एक गेंदबाज जिसका भारत के विरुद्ध प्रदर्शन अच्छा रहा है वो फॉर्म में लौट चुका है जो टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले (Reece Topley) की.
बांग्लादेश की तोड़ी कमर
Reece Topley
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंग्लैड के इस तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल के शुरुआती 16 गेंदों में विपक्षी टीम के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट करते हुए इंग्लैंड की मैच में पकड़ मजबूत कर दी. रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने तंजीद हसन, नजीमूल होसैन शांतो और कप्तान शाकिब अल हसन को आउट किया. इस प्रदर्शन के बाद भारत सहित तमाम विपक्षी टीमें खौफ में हैं.
भारत के खिलाफ ऐसा रहा है रीस टॉप्ले का प्रदर्शन
Reece Topley
रीस टॉप्ले (Reece Topley) का वनडे में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. 2020-21 में भारत के खिलाफ 5 वनडे खेलते हुए इस गेंदबाज ने 12 विकेट झटके थे जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट भी शामिल था. टॉप्ले का भारत के विरुद्द श्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 6 विकेट है. ये आंकड़ा भारतीय बल्लेबाजों को सचेत करने के लिए काफी है. बता दें कि विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच होने वाला है. इस मैच में टॉप्ली पर सभी की निगाहें रही हैं.
ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों के बूते अफगानिस्तान करेगी भारत की नाक में दम, दिल्ली के मैदान में होगा बड़ा फेरबदल