राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal)का बल्ला खूब गरज रहा है .अब तक खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने अपना शानदार खेल दिखाया है. रविवार की रात खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जमाया. हालांकि उनकी शतकीय पारी काम नहीं आ सकी और राजस्थान को मुकाबला गवांना पड़ गया. लेकिन यशस्वी जायसवाल को लेकर श्रीलंका के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा दावा ठोक दिया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं.
यशस्वी जायसवाल ने बटोरी सुर्खियां
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने शानादार पारी खेलकर दुनिया भर को अपनी ओर आकार्षित कर लिया है. पूरी दुनिया के दिग्गजों के साथ अब राजस्थान के बैटिंग कोच कुमार संगकारा ने उनको लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा
"यशस्वी जायसवाल एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ मेहनती प्लेयर हैं, टूर्नामेंट शुरु होने से पहले वह लगातार मेहनत कर रहे थे. नेट्स में भी वह बल्लेबाज़ी करते हैं और उनकी लगन देखकर ऐसा लगता है वह अपनी बल्लेबाज़ी पर काफी ध्यान देते हैं और रिज़ल्ट सबके सामने हैं".
टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते यशस्वी जायसवाल- कुमार संगकारा
यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाज़ी देखकर कुमार संगकारा उनके फैन हो गए और मैच के बाद उन्होंने आगे कहा
"उसने आज शानदार पारी खेली है. यशस्वी जायसवाल ने लगभग पूरे ओवर बल्लेबाज़ी की जो काफी बेहतरीन रहा. उनके बल्लेबाजी की वजह से हम एक अच्छे टोटल तक पहुंच पाएं. उन्हें बहुत दूर का सफर तय करना है. वह रन बनाते रहे हैं और इंटरनेशनल मैच दरवाज़ा खटखटाते रहें".
यशस्वी जायसवाल ने खेली थी तूफानी पारी
मुंबई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटे थे. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंद में शानदार 123 रनो की पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. हालांकि मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया. साल 2023 के आईपीएल आंकड़े पर नज़र डाले तो यशस्वी जायसवाल ने लगभग 47 की औसत के साथ 428 रन बनाए हैं. इस सीज़न उन्होंने 1 शतक के साथ 3 अर्धशतक भी जमाए हैं. इसके अलावा ऑरेंज कैप भी यशस्वी जायसवाल के सर पर सजी हुई है.