अच्छे प्रदर्शन का यशस्वी को मिला ईनाम, आयरलैंड के खिलाफ बने कप्तान! 17 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
yashasvi jaiswal made captain against Ireland! 17-member T20 team India announced

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड में तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी. रिपोर्टों के मुताबिक हार्दिक पांड्या इस टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. बीसीसीआई इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों की टीम भेजेगी ताकि युवाओं को मौका मिल सके और उनकी क्षमता का भी आकलन हो सके.

वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर का आगाज शानदार ढंग से करने वाले यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड दौरे पर बड़ा गिफ्ट देते हुए उन्हें इस दौरे के लिए टीम इंडिया कप्तान बनाया जा सकता है. आईए देखते हैं कि यशस्वी जायसवाल की कप्तानी में किन अन्य 16 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में आयरलैंड दौरे के लिए मौका मिल सकता है.

यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है कप्तानी

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

आयरलैंड दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया (Team India) कप्तान बनाया जा सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ को उनके साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा अनुभवी राहुल त्रिपाठी को भी इस टीम में तवज्जो दिया जा सकता है. प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, देवदत्त पड्डिकल, यश ढुल को बतौर बल्लेबाज स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा इस दौरे के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं. क्योंकि इस दौरान सभी सीनियर खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में व्यस्त होंगे. ऐसे में इन युवाओं की किस्मत चमक सकती है.

अर्शदीप सिंह कर सकते हैं गेंदबाजी का नेतृत्व

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह ने काफी तेजी से टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई है. आयरलैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया (Team India) के मुख्य गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जाएगा और टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उन्हीं पर रहेगा. उनके साथ तेज गेंदबाजों में आकाश मधवाल,  उमरान मलिक, मोहसिन खान, आवेश खान को मौका मिलेगा वहीं वरुण चक्रवर्ती और हरप्रीत बराड़ के रुप में टीम इंडिया में दो स्पिनर को शामिल किया जा सकता है.

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़,  प्रभसिमरन सिंह, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, देवदत्त पड्डिकल,  यश धुल, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहसिन खान, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बराड़

ये भी पढ़ें- चहल ने गेंद से इस लीग में बरपाया कहर, सिर्फ 17 रन देकर झटके इतने विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के भी फूले हाथ-पांव

team india indian cricket team yashasvi jaiswal ireland cricket team jitesh sharma IRE vs IND