चहल ने गेंद से इस लीग में बरपाया कहर, सिर्फ 17 रन देकर झटके इतने विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के भी फूले हाथ-पांव

Published - 25 Jul 2023, 11:27 AM

chahal took 3 wickets in sher e punjab t20 cup 2023

Chahal: पंजाब में खेली जा रही शेर-ए-पंजाब टी 20 लीग में घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL के कई बड़े खिलाड़ी भी इस लीग में भाग ले रहे हैं जिससे इसका रोमांच काफी बढ़ गया है. 24 जुलाई को इस लीग में जे के सुपर स्ट्राइकर्स और बीएलवी ब्लास्टर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें जे के सुपर स्ट्राइकर्स की तरफ से चहल ने शानदार गेंदबाजी की. आईए चहल (Chahal) के प्रदर्शन और इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

चहल की शानदार गेंदबाजी

Emanjot Singh Chahal
Emanjot Singh Chahal

जे के सुपर स्ट्राइकर्स की तरफ से इमानजोत सिंह चहल (Chahal) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक अबूझ पहली की तरह नजर आए. इमानजोत सिंह चहल की गेंदों को समझना बल्लेबाजों को लिए काफी मुश्किल था और यही वजह है कि 4 ओवर की गेंदबाजी में चहल ने सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट चटकाए.

ऐसा रहा मैच का हाल

Sher E Punjab T20 Cup 2023
Sher E Punjab T20 Cup 2023

मैच की बात करें तो जे के सुपर स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 154 रन बनाए. सबसे ज्यादा 89 रन अनमोल मल्होत्रा ने बनाए. 62 गेंदों पर खेली अपनी इस नाबाद पारी में अनमोल ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 155 के लक्ष्य को पाने उतरी बीएलवी ब्लास्टर्स की तरफ से नमन धीर ने 41, प्रेरित दत्ता ने 19 गेंदों में 30 तथा सुखदीप सिंह ने 21 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच बीएलवी ब्लास्टर्स को जिता दिया. 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाकर बीएलवी ब्लास्टर्स ने मैच 2 विकेट से जीता.

चहल से हो रही तुलना

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमानजोत सिंह चहल (Chahal) ने अपनी टीम जे के स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी बेहतरीन की लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. बावजूद इसके उनकी तुलना युजवेंद्र चहल से होने लगी है. सोशल मीडिया पर फैंस यहां तक की क्रिकेट विशेषज्ञ भी ये दावा कर रहे हैं कि भविष्य में युजवेंद्र चहल की जगह ये युवा खिलाड़ी ले सकता है.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के 5वें नंबर के बल्लेबाज ने इस लीग में मचाया कोहराम, थर-थर कांपे गेंदबाज, महज इतनी गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी

Tagged:

Sher-e-Punjab T20 Cup 2023