6,6,6,6,4,4,4,4.... घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का धमाल, गेंदबाजों को किया नाको चने चबवाते हुए बनाए 265 रन
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की, उन्होंने साउथ जोन की टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने 265 रनों का पारी खेलकर इतिहास रच दिया...
6,6,6,6,4,4,4,4.... घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का धमाल, गेंदबाजों को किया नाको चने चबवाते हुए बनाए 265 रन Photograph: (Google Images)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनका बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में कंगारू गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी, मेलबर्न टेस्ट में उनके बल्ले से दोनों पारियों में 83 और 84 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनसे बड़ी उम्मीदें होगी. लेकिन, इस बीच उनकी एक पारी सुर्खियों में है. उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी के फाइनलमें 265 रनों की विशाल पारी खेली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इस यादगार पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया.
Yashasvi Jaiswal ने दलीप ट्रॉफी में ठोके 265 रन
Yashasvi Jaiswal ने दलीप ट्रॉफी में ठोके 265 रन Photograph: (Google Image)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने घरेलू क्रिकेट में रन मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया. इतना ही जायसवाल बड़ी-बड़ी पारी खेलने के आदी है. वहीं साल 2022 की बाद जब दलीप ट्रॉफी के फाइनल मेंसाउथ जोन और वेस्ट जोन का आमना सामना हुआ था.
इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा थे. जायसवाल पहली पारी में 1 रन बनाकर सस्ते में निपट गए थे. लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में सूत समेत वसूल किया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 265 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.
South Zone and West Zone Photograph: (Google Image)
वेस्ट जोन की जीत के हीरो बनें यशस्वी जायसवाल
वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वेस्ट जोन की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथो में है. उनकी कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन पहली पारी में 270 रन बनाकर सस्ते में ही निपट गई, जबकि जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाकर बढ़त ली. लेकिन, दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी करते हुए वेस्ट जोन 585 रन बनाए और 4 विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया.
जिसमें जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 265 रों का योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में साउथ जोन 234 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से वेस्ट की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 294 रनों के बड़े अंतर से दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया और इस ऐतिहासिक जीत के हीरो यशस्वी जायसवाले रहे. उन्हें 265 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.