Yashasvi Jaiswal:टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 141 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 171 रनों की पारी खेली. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. हालांकि यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अपने पिता के सपने को पूरा नहीं कर सके. उनके पिता उनसे कुछ और ही उम्मीद लगाए बैठे थे.
पिता का सपना रह गया अधूरा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पिता भुपेंद्र जायसवाल चाहते थे कि उनका बेटा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाए. हालांकि वे अपने बेटे के दोहरे शतक के लिए कवड़ यात्रा पर निकल गए थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)उनका सपना पूरा नहीं कर सके. बता दें कि यशस्वी जायसवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ था और उनके माता-पिता भुपेंद्र जायसवाल भदोही में ही रहते हैं. लेकिन वे मुंबई से क्रिकेट खेलते हैं
शतक जड़ने के बाद पिता ने ज़ाहिर की खुशी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यशस्वी जायसवाल के पिता भुपेंद्र जायसवाल ने बेटे के शतक जड़ने के बाद कहा
"हमें बहुत खुशी हुई. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा डेब्यू मैच में दोहरा शतक जमाए. भगवान शंकर से यही दुआ करुंगा कि बेटा दोहरा शतक जड़े और उसरी मेहनत सफल हो सके".
वहीं यशस्वी जायसवाल अपने पिता की आरज़ू को पूरा नहीं कर सके. वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 171 रन पर अल्ज़ारी जोसेफ का शिकार हुए. हालांकि उन्होंने 171 रन जड़कर एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
Yashasvi Jaiswal ने खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलकर एक शानदार रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गए. वह टेस्ट डेब्यू में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बना गए. इस लिस्ट में शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. शिखर धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 187 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा