Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. भारत के हार की बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही. अजिंक्य रहाणे को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इस हार के बाद अब BCCI आई एक्शन मोड में है और ये निश्चित है कि कुछ खिलाड़ियों की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है जिसमें सबसे आगे मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम चल रहा है.
चेतेश्वर पुजारा ने किया निराश
फाइनल टेस्ट में वैसे तो टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से उम्मीद काफी ज्यादा थी जिसपर वे खड़े नहीं उतरे. ये बल्लेबाज सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है और पिछले दो साल से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहा है इसलिए उम्मीद थी कि वे फाइनल मुकाबले में बड़े पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहली पारी में सिर्फ 14 के स्कोर पर बोल्ड होने वाला ये बल्लेबाज दूसरी पारी में 27 रन बना सका. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है और 21 साल के एक युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है.
चेतेश्वर पुजारा की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह टेस्ट टीम में जिस खिलाड़ी को शामिल करने की बात चल रही है वो हैं IPL 2023 में अपने बल्ले से धमाका करने वाले 21 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal). इस खिलाड़ी ने IPL के 16 वें सीजन में 14 मैचों में 625 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को अपनी तरफ सोचने पर मजबूर किया था जिसका फल शायद जल्द ही उन्हें मिल सकता है और वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल का करियर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का चयन संभवत: टेस्ट सीरीज के लिए होने वाला है इसलिए हम उनके प्रथम श्रेणी के आंकड़ो पर गौर करते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अबतक 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 80.21 की औसत और 9 शतक की सहायता से 1845 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 है. उनके इसी रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टीम में उनका चयन किया जा सकता है ताकि भविष्य के लिए एक शानदार बल्लेबाज तैयार हो सके.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की लालच में आकर मुंबई इंडियंस में लौटा राजस्थान रॉयल्स का ये दिग्गज, अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी