Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के प्रत्येक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को औरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है. 2008 से खेली जा रही इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट 7263 रन बनाकर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं.
इसके साथ ही विराट (Virat Kohli) के नाम एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जिसे अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है. माना जाता है कि शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव में से कोई एक विराट के एक सीजन में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है लेकिन इस कड़ी में एक और बल्लेबाज का नाम है जिसके पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है. आईए पहले कोहली के रिकॉर्ड और फिर उसे तोड़ने वाले बल्लेबाज के बारे में जानते हैं.
2016 में Virat Kohli ने रचा था इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा शानदार रहा है. पिछले सीजन में भी 14 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 639 रन बनाए थे. लेकिन 2008 से 2023 के बीच 2016 एक ऐसा साल आया था जब विराट इस लीग में रनों का अंबार लगाते हुए इतिहास बना था. IPL 2016 में कोहली ने 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बना दिए थे.
आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन का ये रिकॉर्ड है. पिछले 7 साल में इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है. माना जाता है शुभमन गिल या फिर सूर्यकुमार यादव इस रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन अब तक वे भी इस रिकॉर्ड पास भी नहीं पहुँच सके हैं. इसी बीच एक नया नाम इस कड़ी में जुड़ गया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि IPL 2024 में वो विराट के सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
ये बल्लेबाज तोड़ सकता है विराट का रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक सीजन में बनाए सर्वाधिक 973 रन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी के रुप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम सबसे आगे है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जायसवाल ने पिछले साल अगस्त में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद टेस्ट और टी 20 में खूब रन बनाए हैं और प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं.
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 2 दोहरा शतक जड़ते हुए 700 से अधिक रन बनाकर यशस्वी ने विराट के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. साथ ही कांबली के बाद सबसे कम पारियों में (16 पारी) भारत के लिए 1000 बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस आक्रामक पारी के बाद ही ऐसा माना जाने लगा है कि 2024 में जायसवाल विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इस वजह से भी जायसवाल से है उम्मीद
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक मेहनती खिलाड़ी हैं और मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार लाते रहते हैं. चाहे वो घरेलू क्रिकेट हो, आईपीएल हो या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट. ये खिलाड़ी जब भी बैट लेकर उतरता है तो उनसे उनकी पिछली पारी से आगे बढ़ने की उम्मीद होती है. यहां बात विराट कोहली के IPL में एक सीजन में बनाए सर्वाधिक रिकॉर्ड को तोड़ने की हो रही है तो हम जायसवाल के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
2020 में इस खिलाड़ी को 3 मैच खेलने का मौका मिला था और वे सिर्फ 40 रन बना सके थे. 2021 में 10 मैचों में 249, 2022 में 10 मैचों में 258 रन उनके बल्ले से निकले थे लेकिन 2023 ने इस बल्लेबाज की जिंदगी बदल दी इसी प्रदर्शन के दम पर वे भारतीय टीम में भी आए और अब उसी प्रदर्शन के आधार पर आगामी सीजन में उनसे रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा रही है.
2023 में 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी 625 रन बनाए थे. जायसवाल ओपनर हैं अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं और लंबी पारियां खेलते हैं इसी वजह से माना जा रहा है कि अगर जायसवाल अपनी पूर्ण क्षमता से खेले तो विराट (Virat Kohli) के एक सीजन के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड IPL 2024 में टूट सकता है.
ये भी पढ़ें- “मुझे पसंद नहीं”, पाकिस्तान टीम से बगावत पर उतरे बाबर आजम, इस हरकत पर जमकर लगाई फटकार