भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग से भी खूंखार ओपनर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक रहा है शतक पर शतक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत को मिला Virender Sehwag से भी खूंखार ओपनर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक रहा है शतक पर शतक

Virender Sehwag: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)अपनी ताबड़तोड़ पारी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि अब वह इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.  पूर्व बल्लेबाज़ ने 20 अक्टूबर 2015 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ऐलान कर सभी फैंस को चौका दिया था.

उनके संन्यास के बाद भारतीय टीम आज भी सहवाग जैसा बल्लेबाज तलाश रही है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सहवाग जैसा एक खिलाड़ी भारतीय टीम को मिल चुका है. ये बल्लेबाज़ 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटता है.

भारत को मिला नया Virender Sehwag

Virender Sehwag

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उभरते हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की, जो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह ही खतरनाक बल्लेबाज़ी करते हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा आईपीएल 2023 के दौरान भी दिखाय था. अब वह भारतीय टीम के लिए भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

उन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में भी 200 के अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है. यशस्वी की घातक बल्लेबाज़ी को देख फैंस उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से कर रहे हैं.

एशियन गेम्स 2023 में ठोका शतक

Yashasvi jaiswal (4)

3 अक्टूबर को एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टफाइनल मैच खेला गया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेला थी. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जायसवाल ने केवल 49 गेंद में ही 100 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 204.08 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल के गेंदबाज़ों का पसीना छोड़ा दिया. उन्होंने इस दौरान 7 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके को अपने नाम किया. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच 23 रनों से जीत लिया.

शानदार है Yashasvi Jaiswal का करियर

Yashasvi jaiswal (5)

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच में 88.66 की औसत के साथ 266 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 टी-20 मैच में घातक बल्लेबाज़ ने 46.40 की औसत के साथ 232 रन जोड़े हैं. टेस्ट में उनके नाम 1 शतक के साथ 1अर्धशतक, जबकि टी-20 में भी उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी अफगानी स्पिनर्स की चुनौती, जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Virender Sehwag team india yashasvi jaiswal Asian Games 2023 IND vs NEP