यशस्वी जायसवाल कर रहे बॉर्डर गावस्कर की तैयारी, इधर छोटे भाई तेजस्वी ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में 82 रन ठोके

Published - 09 Nov 2024, 10:55 AM

Yashasvi Jaiswal

सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय यशस्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो वहीं उनके भाई ने रणजी ट्रॉफी में धमाका कर दिया है।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं तो वहीं उनके भाई तेजस्वी जासवाल ने त्रिपुरा की तरफ से खेलते हउए रणजी में 82 रनों की शानदार पारी खेली है। उनकी पारी के दम पर टीम मजबूत स्तिथि में बनी हुई है।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन संन्यास लेने से कर रहा साफ़ मना

जायसवाल के भाई ने किया रणजी में धमाका

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के भाई तेजस्वी जासवाल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेली है। बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए तेजस्वी जासवाल ने 159 गेंदे खेलते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी इस पारी की बदौलत त्रिपुरा की टीम ने पहली पारी में बड़ौदा से सामने 482 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके साथ ही उनकी इस पारी के बाद यशस्वी जायसवाल काफी खुश नजर आए।

यशस्वी जायसवाल ने भाई के प्रदर्शन का सराहा

Yashasvi Jaiswal

तेजस्वी जासवाल की रणजी में खेली 82 रनों की पारी से उनके भाई और टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे यशस्वी जायसवाल काफी खुश नजर आए। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके भाई की इस पारी को शेयर करते हुए तारीफ की। इशके अलावा उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया है। यशस्वी जायसवाल इन दिनों टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं।

बॉर्डर गावस्कर की तैयारी में यशस्वी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉरडर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वो तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने खेले 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में टीम इंडिया के लिए 56.28 की औसत के साथ 1407 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और 3 शतक निकल चुके हैं। आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद कभी देश के लिए नहीं खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, खुद कोच गंभीर चाहते अब ले संन्यास

Tagged:

Ranji trophy yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.