इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कातिलाना बल्लेबाजी कर राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम में एंट्री कर ली है। 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इस युवा बल्लेबाज को मौका दिया गया। उन्होंने 30 मई को कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी थी। लंदन पहुंचने के बाद वह टीम से जुड़े और अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया।
यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना
आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल की भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री हो चुकी है। उन्हें 7 जून से 11 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में जगह दी गई है। हालांकि, वह मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
ऐसे में वह 30 मई को रोहित शर्मा के साथ लंदन पहुंचे। वहां जाने के बाद उन्होंने भारतीय टीम के साथ नेट्स प्रेक्टिस की। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि "यशस्वी जायसवाल का भारतीय टीम के साथ पहला नेट अभ्यास सत्र।"
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4… रणजी ट्रॉफी में भी नहीं थम रहा Yashasvi Jaiswal का बल्ला, चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए ठोका तूफानी शतक
IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने उगली आग
शेयर किए गए वीडियो में यशस्वी जायसवाल के साथ दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अभ्यास करते नजर आए। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने युवा खिलाड़ी को कुछ टिप्स भी दी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए थे। वहीं, अगर यशस्वी जायसवाल के आईपीएल के 16वें संस्करण के प्रदर्शन की बात करें तो 14 मैचों में 48.07 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 625 रन ठोके थे। इसमें उनके एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उम्दा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: LSG vs RR: Yashasvi Jaiswal ने की तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली