Yashasvi Jaiswal: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीज़न का आगाज़ हो चुका है. जिसमें हर दिन रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. वहीं आज यानि 20 दिसंबर को शरद पवार क्रिकेट अकादमी में मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी का रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. मुंबई के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तहलका मचा दिया. इसी कड़ी में युवा आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक धमाकेदार शतक भी जड़ा है.
Yashasvi Jaiswal ने जड़ा शतक
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में एक गज़ब का शतक जड़ा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. इस पारी में जायसवाल ने बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ दौड़कर भी रन बटोरे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह अभी भी पिच पर डटे हुए हैं और हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक यशस्वी जायसवाल इस समय 183 गेंदों का सामना कर 78.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 143 रन पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला है. जायसवाल अगर ऐसा ही खेलते रहे तो अपना दोहरा शतक भी पूरा कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भी जड़ा अर्धशतक
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं इस मैच में 3 साल के लंबे समय के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई के लिए वापसी की. वह काफी समय के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए.
लेकिन सूर्य का खेलने का तरीका इसमें भी नहीं बदला. उन्होंने आते ही विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और 46 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि वह अपने शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए. सूर्यकुमार यादव ने 80 गेंदों का सामना कर 112.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 90 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला.