अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) का रणजी ट्रॉफी में बल्ले से तहलका जारी है. उन्होंने खुद को इस स्तर पर भी साबित कर दिया है. इस समय वो लगातारा शतक पर शतक ठोक रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है. पहले रणजी मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhull) ने दोहरा शतक जड़ दिया है.
छत्तीगढ़ के गेंदबाजों युवा बल्लेबाज ने किया परेशान, जड़ दिया दोहरा शतक
दरअसल रणजी ट्रॉफी में उनकी लाजवाब फॉर्म जारी है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया है. तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में ये उनका तीसरा और पहला दोहरा शतक है. उनके बल्ले से ये शतक ऐसे समय में आया जब दिल्ली टीम पर विरोधी गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो चुके थे.
19 वर्षीय युवा खिलाड़ी यश धुल (Yash Dhull) ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन रविवार को छत्तीसगढ़ (Delhi vs Chhattisgarh) के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक ठोका था. वहीं इस छत्तीसगड़ के खिलाफ खेल रही दिल्ली मजबूत स्थिति में आअ गई है.
मजबूत स्थिति में दिल्ली लाए युवा बल्लेबाज
दोहरा जड़कर अभी भी वो नाबाद हैं और उनका साथ इस समय क्रीज पर जमे नीतीश राणा दे रहे हैं. इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग में 9 विकेट पर 482 रन पर पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली की पहली पारी 295 रन पर सिमट गई थी. ऐसे में छत्तीगढ़ ने टीम को फॉलोऑन खेलने को दिया. ऐसे में दूसरी पारी में सलामी युवा बल्लेबाज यश ने ध्रुव शौरी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
पहले विकेट के लिए दोनों टीमों के बीच 246 रन की साझेदारी हुई. ध्रुव शौरी ने 208 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा. लेकिन, शतक ठोकने के बाद वो अपना विकेट गंवा बैठे. जबकि यश (Yash Dhull) धुल क्रीज पर अभी भी जमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक वो 26 चौकों की मदद से 200 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं नीतीश राणा 57 रन बनाकर जमे हुए हैं.