Ajit Agarkar: मौजूदा समय में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. हालांकि टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन एक साल के अंतराल में इस खिलाड़ी का करियर काफी नीचे आया है. अब ऐसा लग रहा है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस खिलाडी को कभी मौका नहीं देंगे.
Ajit Agarkar कर सकते हैं नज़रअंदाज़
हम बात कर रहे हैं यश धुल की, जो लगातार अपने बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में निराश प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्हें इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई, जहां उनसे उम्मीद जताई जा रही थी कि वह शानदार खेल दिखाएंगे. लेकिन उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी उन्हें ईरानी कप 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में शामिल किया गया, जहां पर इस खिलाड़ी ने निराशजनक प्रदर्शन किया.
आईपीएल के बाद घरेलू टूर्नामेंट में फ्लॉप
आईपीएल 2023 की बात करें तो यश धुल ने 4 मैच खेलते हुए निराश प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 2, दूसरे मैच में 1, तीसरे मैच में 0 और चौथे मैच में 13 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने ईरानी कप 2023 में भी निराश किया. सौराष्ट्र के खिलाफ यश धुल ने पहली पारी में 10 रन, जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाए. अब ऐसा कहा जा रहा है कि यश को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)आने वाले टूर्नामेंट में नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.
अब तक ऐसा रहा है यश धुल का घरेलू करियर
यश धुल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 49.78 की औसत के साथ 1145 रन बनाए हैं. इसके अलावा 12 लिस्ट A मैच में 60.71 की औसत के साथ इस खिलाड़ी ने 425 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 मैच में उन्होंने 47.37 की औसत के साथ 379 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 4 शतक, जबकि लिस्ट A मैच में उनके नाम 1 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से एक दिन पहले आई बुरी खबर, शार्दुल ठाकुर बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस